Weather Forecast Updates: बारिश और बिजली गिरने से बंगाल में 26 की मौत, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, देखें मौसम अपडेट

Weather Forecast Updates: आज उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराषट्र और झारखंड में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Advertisement
Weather Forecast Updates, Monsoon rain alert Weather Forecast Updates, Monsoon rain alert

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

देशभर में बदल रहे मौसम और मॉनसून के आगमन की वजह से पिछले 24 घंटों में कई राज्यों में भारी बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराषट्र और झारखंड में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Advertisement

इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत के राज्यों, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. सोमवार को पश्चिम बंगाल, सिक्किम समेत पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों और मराठवाड़ा में कई जगह भारी बारिश हुई. जिसके बाद आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

यूपी में आंधी-तूफान से काफी नुकसान

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और गुजरात के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ मध्यम से तेज बारिश हुई. वहीं, यूपी और राजस्थान में तेज आंधी तूफान के साथ छिटपुट बारिश का दौर चला. यूपी के बाराबंकी में सोमवार शाम तेज बारिश, आंधी- तूफान और ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. यहां तूफान से एक घर की दीवार गिरने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. दीवार गिरने से कई मवेशी भी मरे हैं. कई जगह पेड़ गिर गए और फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा.

Advertisement

झारखंड में गिरी बिजली, 3 युवकों की मौत
झारखंड के रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के लाइओ पंचायत के घोसी गांव में बिजली के गिरने से 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से  घायल हो गए. इस वज्रपात के शिकार हुए तीनों युवकों के नाम अभिषेक महतो, गौतम कुमार और आलोक महतो है.

बंगाल में बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 26 लोगों की मौत हो गई. ये मौतें 3 जिलों में हुई हैं. बिजली गिरने से हुगली में 11, मुर्शिदाबाद  में 9, पूर्वी और पश्चिम मिदनापुर और बांकुरा में 2-2 लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement