IMD Weather Update: मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान केरल में मॉनसून की एंट्री हो जाएगी. वहीं, आज (गुरुवार) मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में हीटवेव की बात कही है. इसी के साथ, कुछ राज्यों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
इन राज्यों में हीटवेव
मौसम विभाग की मानें तो आज बिहार के कुछ इलाकों में हीटवेव की स्थिति रह सकती है. वहीं, पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में आज हीटवेव लोगों को परेशान कर सकती है.
अपने शहर के मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें...
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 08 जून को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, नई दिल्ली में आज आसमान बिल्कुल साफ रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी.
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में भी आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज गाजियाबाद में भी आसमान साफ रहेगा.
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश हो सकती है. रायलसीमा, कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तरी पंजाब और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है.
aajtak.in