Weather Updates: यूपी से राजस्थान तक उत्तर भारत में बदला मौसम, दिल्ली में बारिश तो औली में सुबह हुई बर्फबारी

Weather Update Today: राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (North India Weather) के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड, कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान है.

Advertisement
Weather Update Today 9 Feb 2022: मौसम की जानकारी Weather Update Today 9 Feb 2022: मौसम की जानकारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • दिल्ली-हरियाणा में बारिश की संभावना
  • उत्तर भारत के राज्यों में मौसम ने ली करवट

IMD Weather Forecast Updates Today 9th Feb 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदल रहा है. कंपकंपाती ठंड कम होने के साथ कोहरे से भी राहत है लेकिन अब देश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज (बुधवार) हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदला है. बाहरी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं. वहीं, उत्तराखंड के औली में सुबह ही बर्फबारी हुई है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक,  पानीपत, पलवल, औरंगाबाद, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, टांडा, चांदपुर, दौराला, मेरठ, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, रामपुर, सियाना, संभल, चंदौसी, मिलक, मिलक, मिलक , बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहाजोई, बरेली, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबाई, नरोरा, जट्टारी, अतरौली, बदायूं, खैर, अलीगढ़, कासगंज, नंदगांव, सिकंदर राव, बरसाना, हाथरस मथुरा, एटा, डीग, नदबई, भरतपुर और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना है. 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. जिसके चलते बारिश की संभावना है. इसके अलावा एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य महाराष्ट्र और इससे सटे मराठवाड़ा पर बना हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी संभव है. 

Advertisement

IMD के अनुसार, दिल्ली में आज (बुधवार) यानी 9 फरवरी को न्यूनतम तापमान बीते दिन की तुलना में अधिक हो सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में मिनिमम टेम्प्रेचर 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

मौसम और ठंड से जुड़े आज के अन्य अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्व उत्तर भारत के सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 9 फरवरी को उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. 

जम्मू कश्मीर का तापमान 
लेह में आज मध्यम हिमपात संभव है. मौसम विभाग के अनुसार, यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा जम्मू में मिनिमम टेम्प्रेचर 12 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां भी हल्की बारिश होगी. वहीं श्रीनगर में  न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 4  डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां मध्यम वर्षा तथा हिमपात संभव है. 

Advertisement
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 13.0 25.0
श्रीनगर 1.0 6.0
अहमदाबाद 12.0 30.0
भोपाल 10.0 29.0
चंडीगढ़ 8.0 18.0
देहरादून 9.0 17.0
जयपुर 10.0 23.0
शिमला  4.0 12.0
मुंबई  14.0 27.0
लखनऊ 9.0 24.0
गाजियाबाद 09.0 16.0
जम्मू 12.0 20.0
लेह -12.0 -1.0
पटना 10.0 23.0

उत्तर भारत का हाल - 
लखनऊ की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बिहार के पटना में आज मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, मैक्सिमम टेम्प्रेचर 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. यहां पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. मध्य प्रदेश के भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. चंडीगढ़ की बात करें तो यहां का मिनिमम टेम्प्रेचर 8 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

पहाड़ी इलाकों का मौसम
उत्तराखंड में आज बारिश हो सकती है. देहरादून का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.  वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज भी बर्फ गिरने की संभावना है. शिमला का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 

Advertisement

औली में बर्फबारी के साथ बढ़ी ठंड
उत्तराखंड के पहाड़ों पर एक बार फिर से मौसम के करवट बदलने के साथ औली में बर्फबारी शुरू हो गई है. औली में आज (बुधवार) सुबह से ही बर्फबारी देखने को मिल रही है. बर्फ पड़ने के साथ पहाड़ों पर कड़कड़ाती सर्दी का सितम लोगों को परेशान कर रहा है.

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement