दिल्ली-NCR में धुंध की चादर, बिहार में छाया कोहरा, यातायात प्रभावित, फ्लाइट्स पर भी असर

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों में कोहरे (Dense Fog) की वजह से आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है. आसमान में धुंध और कम विजिबिलिटी की वजह से एक तरफ जहां सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ा है तो वहीं कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हैं.

Advertisement
Fog In Delhi-NCR Fog In Delhi-NCR

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • दिल्ली-NCR में कोहरे की दस्तक
  • कोहरे के कारण आसमान में धुंध
  • कोहरे-धुंध से यातायात प्रभावित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में घने कोहरे ने दस्तक दे दी है. दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों में आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी इतनी कम है कि लोग अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर सफर कर रहे हैं. प्रदूषण के प्रकोप के बीच कोहरे से बढ़ी धुंध से राजधानी दिल्ली में यातायात की रफ्तार पर असर पड़ा है. 

Advertisement

दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद में भी घना कोहरा छाया हुआ है. गौतमबुद्ध नगर में भी आज (सोमवार) सुबह घना कोहरा देखने को मिला. कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई.

देखें: आजतक LIVE TV

यातायात प्रभावित, फ्लाइट्स पर भी असर

आसमान में धुंध और कम विजिबिलिटी की वजह से एक तरफ जहां सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ा है तो वहीं कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हैं. उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में दिसंबर के महीने में कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है.

यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा और गाजियाबाद के आसमान में सुबह के समय कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है. वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर और मोहितारी जिलों में भी आसमान में धुंध छाई है. 


दिल्ली-NCR में प्रदूषण बरकरार 

दिल्ली-गाजियाबाद और नोएडा में एयर क्वालिटी लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के अनुसार दिल्ली से सटे पांचों शहरों में पीएम 2.5 और पीएम 10 की मौजूदगी भी बहुत ज्यादा है. CPCB के समीर ऐप के अनुसार रविवार को शाम चार बजे 24 घंटे का औसत AQI गाजियाबाद में 428, नोएडा में 402, ग्रेटर नोएडा में 396, फरीदाबाद में 392 दर्ज किया गया.

Advertisement

बता दें कि AQI शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement