Weather Update: उत्तर भारत में हीट वेव का अलर्ट, केरल समेत इन राज्यों में बारिश का अनुमान, जानें आज का मौसम

Today Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, गुजरात, पश्चिम एमपी, विदर्भ और राजस्थान में अगले कुछ दिन लू (Heat Wave) की संभावना जताई है. जबकि अगले 24 घंटे में केरल और दक्षिण कर्नाटक में बारिश हो सकती है.

Advertisement
Weather Updates Today Weather Updates Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST
  • उत्तर भारत के राज्यों में बढ़ रहा तापमान
  • दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की संभावना

Weather Forecast Updates: उत्तर भारत के ज़्यादातर राज्यों में अप्रैल महीने से पहले ही भीषण गर्मी हो रही है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में लगातार पारा ऊपर जा रहा है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, गुजरात, पश्चिम एमपी, विदर्भ और राजस्थान में अगले कुछ दिन हीट वेव (Heat Wave) की संभावना जताई है. 

Advertisement

मध्य प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.  मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. भोपाल शहर में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

अपने शहर के मौसम की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...

विदर्भ से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से गुजरते हुए निचले स्तरों पर एक निम्न दबाव की रेखा विकसित हो रही है. इसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और दक्षिण कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. IMD के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभव है. 

Advertisement

यहां जानें अपने शहर का तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 20.0 37.0
श्रीनगर 7.0 25.0
अहमदाबाद 23.0 42.0
भोपाल 19.0 39.0
चंडीगढ़ 19.0 35.0
देहरादून 17.0 37.0
जयपुर 23.0 37.0
शिमला  17.0 27.0
मुंबई  24.0 36.0
लखनऊ 19.0 39.0
गाजियाबाद 22.0 35.0
जम्मू 18.0 32.0
लेह 1.00 14.0
पटना 21.0 38.0

राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो यहां तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है और मौसम शुष्क बना रहेगा. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मिनिमम टेम्प्रेचर 22 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के पटना का मिनिमम टेम्प्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 39 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. राजस्थान के जयपुर में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं मुंबई का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कोलकाता की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 26  डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

जम्मू का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज यहां शाम के वक़्त बादल छाए रहेंगे. लेह में कड़ाके की ठंड बरकरार रहने की संभावना है. लेह में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर एक डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 14 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आसमान में हल्के काले बादल छाए रहेंगे. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां की राजधानी शिमला का 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 26 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. 

Advertisement

 

ये भी पढ़ें - 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement