IMD Monsoon Rain Updates, Weather Forecast: देश के अधिकतर राज्यों में मॉनसूनी बारिश (Monsoon Rain) का दौर जारी है. इस बारिश से उत्तर भारत के राज्यों में उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन साथ ही भारी बारिश के कारण लोगों का जीना भी मुहाल हो गया है. यूपी-बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. लोगों को मजबूरन घर छोड़ सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन करना पड़ा है. वहीं, बड़ी मात्रा में फसल को भी नुकसान पहुंचा है. इधर, गुरुग्राम और मुंबई (Heavy rain in Mumbai) में इमारतों के गिरने से कई लोगों की मौत हुई है. तो पहाड़ी इलाकों में बाढ़ के कारण कई घर तबाह हो गए हैं. मौसम विभाग (Weather forecast today) ने अगले 24 घंटों में दिल्ली, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और उत्तर-पूर्व के राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना (IMD Rain Alert) जताई है.
अगले 2 घंटों के दौरान हस्तिनापुर, चांदपुर सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, कटरौली, गुरुमुखेश्वर, मुरादाबाद, अमरोहा (यूपी) और आसपास के इलाकों में बारिश होगी. इसके अलावा दिल्ली, झज्जर, भिवानी, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर, गुरुग्राम, फरीदाबाद बल्लभगढ़, नरवाना, राजौंद, बरवाला, बावल, असद के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली के पश्चिमी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इन इलाकों में नजफगढ़, छावला, बिजवासन, महिपालपुर, पालम, उत्तम नगर शामिल हैं.
पहाड़ों और मैदानी इलाकों में भारी बारिश के बाद दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के वजीराबाद इलाके में युमना पूरे उफान पर है.
राजधानी के नांगलोई इलाके में भारी बारिश के बाद हालत खराब हो गए हैं. लोगों को बरसात के पानी के भर जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 22 जुलाई तक प्रदेश में बदली-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर और पश्चिमी जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हुई. पश्चिम में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी सूचना है. राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाके में भी मानसूनी बादल छाए हुए हैं.
गुजरात में लगातार तेज बारिश हो रही है. सूरत में हालात खराब है. सणिया हेमद गांव पूरी तरह टापू बन गया है. जब यहां से एक 50-60 यात्रियों से भरा लग्जरी बस गुजरी तो निकल नहीं पाई और पानी में बुरी तरह से फंस गई. कई घंटों तक बस के यात्री पानी के बीच खड़ी बस में फंसे रहे. बाद में गांव वालों ने ट्रैक्टर की मदद से बस को सैलाब के बीच से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
वलसाड का भी हाल बेहाल नजर आया. बारिश में पूरा शहर डूबा है. सड़कों पर पानी ही पानी है. लोग कमर पानी में चलने को मजबूर हो गए हैं. निचले इलाकों में कई घर आधे-आधे डूब गए हैं. घरों के अंदर भी पानी ने घुसपैठ कर ली है, दुकानों में भी पानी भर गया है.
बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर में जाम की समस्या आम हो गई है. अभी दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा है.
पंजाब के अमृतसर में आज सुबह बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होगी.
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 2 घंटे के दौरान पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, लाल किला, ITO, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, दिल्ली कैंट, लोदी रोड, सफदरजंग, आर. के. पुरम, छतरपुर सहित दिल्ली के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों (अमरोहा, नरोरा, देबाई, शिकारपुर, पहासू, टूंडला, एटा, जलेसर, सादाबाद, सिकंदर राव, हाथरस, आगरा) में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश होगी.
दिल्ली और हरियाणा में बारिश की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने राडार मैप जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली और हरियाणा के किन इलाकों में बारिश होगी.
गुरुग्राम के अंडरपास में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
भारी बारिश के बाद मुंबई में बीएमसी की पार्किंग में खड़ी कारें डूब गईं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिंडन AF स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा), हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.