Weather Today: दिल्ली-UP-बिहार समेत इन राज्यों में आज भी बरसेंगे बादल, जानें देशभर के मौसम का हाल

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर पंजाब और पहाड़ी राज्य भी शामिल हैं. आइये जानते हैं, देशभर का मौसम.

Advertisement
Delhi rain. (Photo: PTI) Delhi rain. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

देश के कई हिस्सों में आज, 18 सितंबर, 2024 को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज अच्छी बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बरसात जारी रहने वाली है. आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में कल (17 सितंबर) शाम को जमकर बरसात हुई और यही सिलसिला आज भी जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली से सटे इलाकों में भी आज बारिश का दौर देखने को मिलेगा.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

इन राज्यों में भी आज बरसेंगे बादल

वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement