दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Monsoon) में देरी ही सही लेकिन मॉनसून (Monsoon) की एंट्री हो गई है. बारिश से राजधानी में मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में अगले 4 से 5 दिनों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी और उसके बाद भारी बारिश का सिलसिला शुरू होगा. वहीं, हिमाचल और उत्तराखंड में 18 जुलाई तक भारी बारिश (Rain) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और उत्तरी मध्य प्रदेश में 17 से 19 जुलाई के बीच भारी बारिश के आसार हैं.
उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand IMD) द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, राज्य में 15 से 19 जुलाई के दौरान कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 16 जुलाई को नैनीताल, चम्पावत, तथा पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में 17-19 जुलाई के दौरान बारिश में वृद्धि होगी. 16 जुलाई तक भारी बारिश के बाद 17-19 जुलाई के दौरान इस क्षेत्र में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
देश में इस वक्त पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदीना इलाकों तक बारिश हो रही है. कई राज्यों में बारिश आफत बन गई है. लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. देखें ये वीडियो
स्काइमेट के पूर्वानुमान अनुसार, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना और विदर्भ, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, अंडमान और निकोबार पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, खैर, इगलास, अतरौली, गभाना, अलीगढ़, हाथरस (यूपी), कोसली, नारनौल (हरियाणा), झुंजुनू, फतेहपुर, और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र कच्छ और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. कच्छ पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र से अकोला, अहमदाबाद, जगदलपुर, विशाखापत्तनम होते हुए मॉनसून की रेखा पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान कोंकण गोवा और कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार है. अगले 3 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा में भी बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
राजस्थान में बारिश (Rajasthan Rain) से हाहाकार मचा हुआ है. राजस्थान के भीलवाड़ा में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया. इसी बीच एक बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ बिहार में भी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा
हो गए हैं.
राजधानी दिल्ली में मॉनसून के आगमन के साथ ही मौसम खुशनुमा हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 से 17 जुलाई तक गरज के साथ हल्की बारिश होगी. वहीं, 18 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 17 से 19 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्व-दिल्ली, कुरुक्षेत्र, करनाल, राजौंद, गोहाना, कैथल, सफीदों, पानीपत, गन्नौर के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान सोनीपत, चरखी-दादरी, झज्जर (हरियाणा), बड़ौत, हिंडन-एएफ स्टेशन, लोनी-देहात, बागपथ, कंधला, खेकरा, शामली, सहारनपुर, हस्तिनापुर, काशगंज, अतरौली, अलीगढ़ (यूपी) में बारिश की संभावना है.