भारत के अधिकतर इलाकों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. उत्तर भारत के कई राज्य शीत लहर (Cold Wave) की चपेट में हैं. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा चुका है. इस बीच मौसम विभाग ने अभी और सर्दी बढ़ने का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी (Snowfall) होगी. जिससे मैदानी इलाकों में शीत लहर का प्रकोप अधिक बढ़ने की संभावना है. IMD के मुताबिक करीब आधे भारत में आगामी 3 दिनों में तापमान 1-3 डिग्री तक गिर सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अगले 3 दिनों में शीत लहर की रफ्तार तेज होने की संभावना है.
दिल्ली में 3 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है तापमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में शीत लहर के चलते न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. साथ ही इस दौरान घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. विभाग ने 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक दिल्ली में शीत लहर चलने का अनुमान जताया है.
IMD के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार यानी 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, 23 से 25 दिसंबर तक 3-4 डिग्री तापमान पहुंच सकता है. बता दें कि दिल्ली में मंगलवार एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) औसतन 365 दर्ज किया गया जो कि बेहद खराब श्रेणी में है.
शीत लहर की चपेट में यूपी-बिहार के कई शहर
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राज्य में अधिकतर स्थानों पर शीतलहर चल रही है. सोनभद्र जिले में चुर्क राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ज्यादातर शहरों में अभी शीत लहर जारी रहेगी. साथ ही तापमान में अधिक गिरावट आने की संभावना है.
मुंबई में मौसम का न्यूनतम तापमान दर्ज
मुंबई में मंगलवार को इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों में भी रात के तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार पुणे में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री, अकोला में 9.6 डिग्री और गोंदिया में 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जबकि औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री, परभणी में 7.6 डिग्री, बीड में 10.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
पंजाब-हरियाणा के मौसम का हाल
पंजाब-हरियाणा में भी शीत लहर चल रही है. पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अमृतसर भी सर्दी की चपेट में है. जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा हरियाणा भी ठंड की चपेट में है और अंबाला में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस जबकि हिसार में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
aajtak.in