Weather Forecast Updates: दिल्ली में कल खूब धूल भरी हवाएं चलीं. आज भी दिल्ली-एनसीआर में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. वहीं पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के बारीपदा में आज 44.6 डिग्री का अधिकतम तापमान रहेगा.
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई में पिछले 4 दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि हुई है. 27 मार्च को पारा 34.7 डिग्री सेल्सियस था वहीं ये 30 मार्च को 41.3 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया था. बाकी स्थानों की तुलना में तटीय क्षेत्र जैसे चेन्नई में 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान को ही हीट वेव माना जाता है. बाकी स्थानों पर 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर का तापमान हीट वेव के दायरे में आता है.
जानिए 4 महानगरों के मौसम का हाल:
मौसम विभाग के अनुसार, भारत के 4 महानगर में आज कुछ ऐसा रहा अधिकतम और न्यूनतम तापमान.
दिल्ली: न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस रहा.
मुंबई: न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहा.
कोलकाता: न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस रहा.
चेन्नई: न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम का हाल: 31 मार्च से 4 अप्रैल तक
मौसम विभाग के अनुसार कल भी पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का ही माहौल बना रहेगा. 1 अप्रैल के बाद से नॉर्थ इस्ट क्षेत्रों में मौसम सामान्य होगा. 2 और 3 अप्रैल को ओडिशा में बारिश के आसार बन रहे हैं वहीं 3 और 4 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. 4 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में भी बारिश के आसार बन सकते हैं.
अगले 24-48 घंटे के मौसम का पूर्वानुमान:
IMD के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के गिरावट की संभावना है. अगले 48 घंटे में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में और अगले 24 घंटे में झारखंड और पश्चिम बंगाल में तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे तक) चलने की आशंका जताई जा रही है.
अगले कुछ दिनों के दिल्ली के मौसम का पूर्वानुमान:
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट दिल्ली एनसीआर में 3-4 अप्रैल तक तपती गर्मी से राहत रहेगी पर अगले 2 दिनों तक धूल भरी आंधी चलने के पूरे-पूरे आसार बने हुए हैं.
aajtak.in