उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड! दिल्ली समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें देश के मौसम पर IMD का अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, मैदानी और पहाड़ी इलाकों में 8 दिसंबर को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है, जिससे देश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की संभावना है.

Advertisement
मौसम मौसम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

देश के मैदानी राज्यों में अभी तक कड़ाके की ठंड देखने को नहीं मिली है. वहीं, आने वाले दिनों में उत्तर भारत के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल, आईएमडी की मानें तो मैदानी और पहाड़ी इलाकों में 8 दिसंबर को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है, जिससे देश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की संभावना है. 

Advertisement

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में इन दिनों आसमान साफ है और ठंड बढ़ने लगी है. हालांकि, सुबह के समय कोहरा बना हुआ है. वहीं, दिल्ली में पहाड़ी क्षेत्रों से ठंडी हवाएं आने लगी हैं, जिससे देश की राजधानी में कंपकंपी वाली सर्दी बढ़ सकती है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 8 दिसंबर को दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 



देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और दक्षिण कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

इसके अलावा विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब और हरियाणा में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. दिल्ली और एनसीआर की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में बना रहेगा. 

Advertisement

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पूर्व-मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के पास बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसके साथ जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. वहीं, दक्षिण असम में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है.

इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ 7 दिसंबर की रात को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पहुंचेगा और 8 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा. उत्तर-पश्चिम भारत में 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर जेट स्ट्रीम हवाएं 135 नॉट्स की गति से चल रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement