बता दें कि, देश में इस बार चार साइक्लोन आए हैं. रेमल, आसना, दाना और फेंगल. चारों ने काफी नुकसान भी किया है. स साल यानी 2024 में 24 मई को साइक्लोन का सीजन शुरू हुआ. अब तक जो चार साइक्लोन आए उसमें सबसे ताकतवर रेमल था.