ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से हथियार गिराने की वारदातें बढ़ीं, BSF पंजाब फ्रंटियर का खुलासा

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार गिराने की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आईजी अतुल फुलझेले ने बताया कि इस साल अब तक 200 से अधिक हथियार, बड़ी संख्या में गोलियां, विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए है.

Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से पंजाब में हथियार सप्लाई की जा रही है. (File Photo: PTI) ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से पंजाब में हथियार सप्लाई की जा रही है. (File Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:23 AM IST

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से हथियारों की हवाई तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) पंजाब फ्रंटियर के आईजी अतुल फुलझेले ने रविवार को अमृतसर में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ड्रोन के जरिए हथियार गिराने की घटनाओं में अचानक तेजी आई है, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है.

Advertisement

आईजी ने कहा कि इस साल बीएसएफ ने अब तक 200 से ज्यादा हथियार बरामद किए हैं, जिनमें अधिकांश पिस्तौलें हैं, जबकि कुछ मामलों में AK-47 राइफलें भी मिली हैं.इसके अलावा 265 मैगजीन, 3,625 जिंद राउंड्स, 10 किलो विस्फोटक और 12 हैंड ग्रेनेड भी पकड़े गए हैं. पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, पठानकोट, फिरोजपुर और फाजिल्का जिले अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे हुए हैं, जहां पाकिस्तान समर्थित गिरोह ड्रोन के जरिए तस्करी को अंजाम देने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर का खौफ, Pakistan ने बॉर्डर इलाकों से 72 आतंकी लॉन्चपैड शिफ्ट किए

अतुल फुलझेले ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से गतिविधियों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. यह ऑपरेशन 7 मई को तब किया गया था जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर प्री-डॉन मिसाइल स्ट्राइक की थी. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और सीमावर्ती इलाकों में तीन दिन तक गोलाबारी की.

Advertisement

इस दौरान बीएसएफ ने 272 ड्रोन जब्त किए या मार गिराए, जिनमें से अधिकांश पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे मार गिराए गए ड्रोन के साथ बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भी मिले - 367.788 किलो हेरोइन, 19,033 किलो ICE (मेथ), और 14.437 किलो अफीम बरामद की गई.

यह भी पढ़ें: भारत के सबूतों की अनदेखी, PAK के झूठ पर भरोसा... ऑपरेशन सिंदूर पर USCC रिपोर्ट डीपस्टेट का नया टूल है?

BSF पंजाब फ्रंटियर ने 251 भारतीय संदिग्धों को पकड़ा, जबकि 18 पाकिस्तानी नागरिक, तीन बांग्लादेशी और चार नेपाली नागरिक भी हिरासत में लिए गए. तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया गया.

आईजी ने कहा कि बीएसएफ सीमा की सुरक्षा, ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह समर्पित है और आने वाले समय में ड्रोन गतिविधियों के खिलाफ और सख्त रणनीति लागू की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement