तमिलनाडु: महिला मजदूर को बेहोश होने तक बेदर्दी से पीटते रहे दो लोग, वीडियो वायरल होने गिरफ्तारी

तमिलनाडु के कोयंबटूर का यह मामला बताया जा रहा है, जहां महिला को बुरी तरह पीटा गया. मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने कहा कि महिला झारखंड की रहने वाली है और कताई (धागा) मिल में काम करने के लिए कोयंबटूर आई थी.

Advertisement
वायरल वीडियो स्क्रीन ग्रैब वायरल वीडियो स्क्रीन ग्रैब

प्रमोद माधव

  • कोयंबटूर,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • महिला को बेहोश होने तक पीटते रहे दो लोग
  • वीडियो वायरल होेने पर दोनों आरोपी गिरफ्तार

एक महिला की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला को तब तक पीटा जाता है, जब तक वह बेहोश नहीं हो जाती है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की. यह मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर का बताया जा रहा है, जहां महिला को बुरी तरह पीटा गया.

Advertisement

मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने बताया कि महिला झारखंड की रहने वाली है और कताई (धागा) मिल में काम करने के लिए कोयंबटूर आई थी.

सरवनमपट्टी पुलिस ने बताया कि महिला की पिटाई करपगम मिल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मानव संसाधन विभाग में कार्यरत मुथैया और मिल में महिला वार्डन के रूप में काम करने वाली लता ने की थी.

वीडियो में मुथैया नाम का शख्स महिला की पिटाई करते हुए और गाली देते हुए नजर आ रहा है, जबकि अन्य महिलाएं उसे रोकने की कोशिश कर रही थीं.

आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मुथैया और महिला वार्डन को धारा 294 (बी), 323, 324, 506 (2) और तमिलनाडु महिला उत्पीड़न निषेध अधिनियम की धारा-4 के तहत गिरफ्तार किया है.

इस घटना को लेकर मिल प्रबंधन ने कहा था कि प्रवासी श्रमिक महिला और कुछ अन्य लोग काम पर नहीं आ रहे थे और कथित तौर पर शराब पी रहे थे. इसी दौरान धक्का-मुक्की के बाद हंगामा हो गया. इस मामले में आगे की जांच चल रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement