सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल, VHP ने दी जुबान काटने की धमकी

विश्व हिंदू परिषद ने थाना सदर बाजार क्षेत्र के खिरनी बाग चौराहे पर सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका. इस दौरान विहिप के करीब 20 से 25 कार्यकर्ताओं ने पुतले को आग के हवाले कर दिया. साथ ही सलमान खुर्शीद की जुबान काटने की भी बात कही. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए.

Advertisement
सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो) सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो)

विनय पांडेय

  • शाहजहांपुर ,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST
  • "यूपी सरकार तत्काल सलमान खुर्शीद की किताब को प्रतिबंधित करे"
  • "सलमान खुर्शीद जैसे लोगों को हिंदुस्तान में रहने का अधिकार नहीं"
  • "खुर्शीद पर मुकदमा दर्ज हो, ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए"

सलमान खुर्शीद ने हाल ही में एक किताब लिखी है. इसके बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है. जहां महबूबा मुफ्ती सलमान के समर्थन में उतर आई हैं, वहीं अब विश्व हिंदू परिषद ने भी मोर्चा खोल दिया है. लिहाजा शाहजहांपुर में शनिवार को विहिप ने सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं विश्व हिंदू परिषद ने खुर्शीद की जुबान काटने की भी धमकी दी. 

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद ने थाना सदर बाजार क्षेत्र के खिरनी बाग चौराहे पर सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका. इस दौरान विहिप के करीब 20 से 25 कार्यकर्ताओं ने पुतले को आग के हवाले कर दिया. साथ ही सलमान खुर्शीद की जुबान काटने की भी बात कही. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए.

विहिप के जिला मंत्री राजेश अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल सलमान खुर्शीद की किताब को प्रतिबंधित करे और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करे. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि सलमान खुर्शीद जैसे लोगों को हिंदुस्तान में रहने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए.

इस किताब को लेकर मचा है बवाल

हाल ही में सलमान खुर्शीद  ने 'सनराइज ओवर अयोध्या' नाम की किताब लिखी है. इस किताब पर ही सियासी बवाल मचा हुआ है. क्योंकि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व पर निशाना साधा है. विश्व हिंदू परिषद खुर्शीद की किताब की विवादित लाइनों को लेकर गुस्से में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement