23 साल पुराने केस में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानिए क्या मामला?

23 साल पहले वाराणसी के संवादिनी कांड में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में तत्कालीन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजेवाला के नेतृत्व में आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. इस मामले में सुरजेवाला समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.

Advertisement
रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो) रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

वाराणसी की स्पेशल कोर्ट (MP-MLA) ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट 23 साल पुराने केस में जारी किया गया है. इससे पहले भी इस मामले में सुरजेवाला के खिलाफ वारंट जारी हो चुका है. हालांकि, तब हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए वारंट स्थगित कर दिया था. इस मामले में अब 18 अगस्त को अगली सुनवाई होगी. 

Advertisement

दरअसल, 23 साल पहले वाराणसी के संवादिनी कांड में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में तत्कालीन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजेवाला के नेतृत्व में आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. इस मामले में सुरजेवाला समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. 

सुरजेवाला ने इस मामले में स्पेशल कोर्ट (MP-MLA) के जज अवनीश गौतम की कोर्ट में अर्जी दाखिल कर केस के समय की मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट, केस डायरी और अन्य दस्तावेजों की मांग की थी. कोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया है. 

सुरजेवाला ने कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा था कि केस में उनकी गिरफ्तारी के समय मेडिकल परीक्षण कराया गया था. इस दौरान अन्य आरोपियों का भी मेडिकल टेस्ट हुआ था. इसके अलावा सभी आरोपियों के बयान भी लिए गए थे. लेकिन यह केस डायरी में नहीं है. न ही इसमें बयानों का जिक्र है. हालांकि, कोर्ट ने इस पर आपत्ति जताई थी. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement