'वंदे मातरम' के 150 साल... पुरी के आर्टिस्ट ने अनोखे अंदाज में बनाया सैंड आर्ट का एनीमेशन वीडियो

देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक गीत 'वंदे मातरम' को आज 150 वर्ष पूरे हो गए. इस ऐतिहासिक अवसर पर पुरी (ओडिशा) के मशहूर सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू ने एक अनोखे अंदाज में एक वीडियो बनाया. उन्होंने रेत से खूबसूरत सैंड आर्ट तैयार की, जिसमें राष्ट्रगीत के सफर और उसकी भावनात्मक विरासत को जीवंत कर दिया.

Advertisement
सैंड आर्टिस्ट ने बनाया एनिमेशन वीडियो. (Photo: Screengrab) सैंड आर्टिस्ट ने बनाया एनिमेशन वीडियो. (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • पुरी,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

भारत के राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर देशभर में गर्व का माहौल है. इस खास मौके पर ओडिशा के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू ने रेत पर अपनी कला के ज़रिए इस ऐतिहासिक गीत को अनोखे तरीके से जीवंत किया है. उन्होंने पुरी समुद्र तट पर वंदे मातरम पर आधारित एक शानदार सैंड एनीमेशन तैयार किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू ने इस एनिमेशन वीडियो के माध्यम से देशवासियों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि हम सभी भारत माता को खुशियों और समृद्धि से भरपूर बनाए रखने का संकल्प लें. वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे देश की एकता, साहस और त्याग की भावना का प्रतीक है.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रि‍याई ऑर्केस्ट्रा ने पीएम मोदी के सामने पेश क‍िया वंदे मातरम, हर हिंदुस्तानी का जीत लिया दिल

लोगों का कहना है कि 1905 के स्वदेशी आंदोलन के दौरान दे मातरम स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया था. स्वतंत्रता के बाद इस गीत को भारत ने श्रद्धापूर्वक राष्ट्रगीत (National Song) के रूप में अपनाया. इसका अर्थ मां, मैं तुम्हें नमन करता हूं... हर भारतीय के दिल में देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति सम्मान की भावना जगाता है.

Advertisement

आज 7 नवंबर को जब यह गीत 150 वर्ष पूरे कर रहा है, तब पुरी के रेत कलाकार द्वारा बनाया गया यह सैंड एनीमेशन वीडियो देशवासियों को इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गहराई की याद दिलाता है. वीडियो में भारत माता की छवि, वंदे मातरम की गूंज दिखाई देती है.

मानस कुमार साहू ने कहा कि मेरी कला का उद्देश्य यही है कि आने वाली पीढ़ियां वंदे मातरम के महत्व को समझें और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने में अपना योगदान दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement