UP: बांदा में महिला किसान नेता की स्कूटी कार से टकराई, दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में स्कूटी सवार महिला किसान नेता की कार से टकराकर दर्दनाक मौत हो गयी. आमने सामने की इस जोरदार टक्कर में राकेश टिकैत के भारतीय किसान यूनियन की जसपुरा ब्लॉक अध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Advertisement
Farmer Leader Farmer Leader

aajtak.in

  • बांदा,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • महिला किसान नेता की सड़क हादसे में मौत
  • कार से टकराई थी नेता की स्कूटी

उत्तर प्रदेश के बांदा में स्कूटी सवार महिला किसान नेता की कार से टकराकर दर्दनाक मौत हो गयी. आमने सामने की इस जोरदार टक्कर में राकेश टिकैत के भारतीय किसान यूनियन की जसपुरा ब्लॉक अध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद नाराज़ लोग धरने पर बैठ गए. पुलिस ने कार और उसके चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है. मामले की जानकारी जैसे ही किसान नेताओं को हुई, यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरदत्त पांडेय टिकैट, यूनियन के मंडल अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंच गए.

Advertisement

मीटिंग के लिए जा रही थी महिला किसान नेता

जानकारी के मुताबिक राकेश टिकैत की महिला किसान नेता ब्लॉक अध्यक्ष रश्मि सिंह अपने घर से जसपुरा से पैलानी मीटिंग के लिए जा रही थी तभी अचानक रास्ते मे सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे किसान नेता रोड से दूर छिटक कर गिर गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती में कराया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत गयी. वही पुलिस ने ड्राइवर सहित गाड़ी को हिरासत में ले लिया है.  

'पुलिस की लापरवाही से एक्सीडेंट'

वहीं सड़क हादसे में मौत से परिजनों समेत ग्रामीणों ने रोड जाम करने का प्रयास किया और पुलिस की लापरवाही से एक्सीडेंट बताया. ग्रामीणों के मुताबिक कार ड्राइवर सुबह से शराब के नशे में पैलानी कस्बे में आतंक मचाये हुए था, शराब के नशे में उसने कई लोगो के साथ मारपीट भी की, लेकिन सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नही उठाया वरना हादसा न होता. फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने किसी तरफ कार्यवाही का भरोसा देकर मामले को शांत करने का प्रयास किया. 

Advertisement

लड़ती थीं किसानों की हक की लड़ाई

परिजनों ने बताया कि इनके पति रोडवेज बस ड्राइवर हैं जो बस लेकर दिल्ली गए हुए हैं. उनको सूचना दे दी गयी है, रास्ते मे हैं. इनके कोई संतान नही है. परिजनों ने एक्सीडेंट की सूचना थाना पैलानी में दी है.  वहीं घटना की सूचना मिलने पर कई किसान नेता घटना स्थल सहित जिला अस्पताल पहुँचे हैं. किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरदत्त पांडेय ने बताया कि महीने की 15 तारीख को तहसील में पंचायत होती है, जिसमें हमारी किसान नेता शामिल होने जा रही थी, तभी शराब के नशे में लापरवाही से चार पहिये गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी, जिससे उन्हें कई जगह चोटे आयी थीं, तत्काल ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी मौत हो गयी. वो अपने ब्लॉक के साथ पूरे जिले के किसानों की हक की लड़ाई लड़ती थी. हम सरकार से मांग करते हैं कि परिवार को नौकरी समेत 10 लाख रुपये दिए जाएं और गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए. 

ड्राइवर सहित पकड़ी गई टक्कर मारने वाली गाड़ी  

इस मामले में SHO पैलानी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पैलानी डेरा के पास चार पहिये गाड़ी और स्कूटी की टक्कर हुई है, जिसमें एक महिला जिनका नाम रश्मि सिंह पत्नी मदन सिंह है की अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गयी है. ड्राइवर सहित गाड़ी को पकड़ लिया गया है. परिजनों से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. 

Advertisement

(इनपुट- सिद्धार्थ गुप्ता)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement