केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बड़ी बहन का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की बहन राजेश्वरी बेन का सोमवार को मुंबई में इलाज के दौरान निधन हो गया. 65 वर्षीय राजेश्वरी बेन लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से लड़ रही थीं. लगभग एक महीने पहले उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अहमदाबाद से मुंबई लाया गया था.

Advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन राजेश्वरी बेन के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर इस संबंध में पोस्ट करते हुए कहा कि 'राजेश्वरी बेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति. 

Advertisement

बता दें कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की बहन राजेश्वरी बेन का सोमवार को मुंबई में इलाज के दौरान निधन हो गया. 65 वर्षीय राजेश्वरी बेन लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से लड़ रही थीं. लगभग एक महीने पहले उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अहमदाबाद से मुंबई लाया गया था. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए सोमवार को एक बुरी खबर सामने आई. 

भाजपा के एक पदाधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. उन्होंने कहा, राजेश्वरीबेन शाह के निधन के बाद अमित शाह ने गुजरात में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. राजेश्वरीबेन की उम्र 60 के आसपास थी. पदाधिकारी ने कहा कि वह कुछ समय से ठीक नहीं थीं और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने सोमवार तड़के अंतिम सांस ली.

Advertisement

उन्होंने कहा, "अपनी बीमार बहन की मृत्यु के बाद, शाह ने दिन के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. राजेश्वरीबेन का पार्थिव शरीर आज सुबह यहां उनके आवास पर लाया गया है और उनका अंतिम संस्कार दोपहर में थलतेज श्मशान में किया जाएगा." गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले शाह भाजपा समर्थकों के साथ मकर संक्रांति मनाने के लिए रविवार से अहमदाबाद में थे.

सोमवार को उनका बनासकांठा और गांधीनगर जिलों में दो आयोजनों में शामिल होने का प्लान था. बनासकांठा में, शाह, देवदार गांव में बनास डेयरी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले थे. दोपहर में उनका गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करने का कार्यक्रम था.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement