हैकर्स के निशाने पर भारत, 48 घंटों में देश के 3 आधिकारिक अकाउंट किए हैक

पिछले दो दिनों में भारत के कई प्रतिष्ठित संस्थान को निशाना बनाया गया है. इससे पहले कल रात हैकरों ने मौसम विज्ञान विभाग के ट्विटर हैंडल को भी हैक कर लिया था. यह हैंडर करीब दो घंटों तक हैक था.

Advertisement
अकाउंट हैक करते ही हैकर्स ने UGC की प्रोफाइल फोटो चेंज कर दी है. अकाउंट हैक करते ही हैकर्स ने UGC की प्रोफाइल फोटो चेंज कर दी है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • यूपी CMO का अकाउंट भी हैक हो चुका है
  • मौसम विभाग के सारे ट्वीट्स टैग नेम में बदले गए

हैकर्स भारत की नामचीन संस्थान, सरकारी वेबसाइट के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट्स को अपना निशाना बना रहे हैं. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) इंडिया का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट रविवार सुबह तड़के हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया. महज 2 दिनों में यह देश का तीसरा प्रमुख ट्विटर अकाउंट है, जिसे हैकर्स ने अपने निशाने पर लिया है. 

हैकर ने UGC के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को हैक कर कई ट्वीट किए हैं. इसके साथ ही यूजीसी का प्रोफाइल पिक चेंज कर एक कॉर्टून लगाया गया है. हैकर्स ने सैकड़ों ट्विटर यूजर्स को टैग करते हुए एक के बाद एक, लगातार बहुत सारे ट्वीट किए.

Advertisement

अकाउंट हैक करने वाले ने अकाउंट पर एक ट्वीट पिन किया है, जिसमें लिखा है, 'Beanz आधिकारिक संग्रह के प्रकट होने के उपलक्ष्य में हमने अगले 24 घंटों के लिए समुदाय के सभी सक्रिय एनएफटी व्यापारियों के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है. अपने Beanz का दावा करें. गार्डन में आपका स्वागत है.'

हैकर्स के निशाने पर भारत के प्रमुख ट्वीटर अकाउंट
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय और भारतीय मौसम विभाग के अकाउंट हैक हुए थे. यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय का अकाउंट करीब 29 मिनट तक हैक रहा था. इस दौरान हैकर्स ने अकाउंट से कई ट्वीट डिलीट किए थे. बाद में अकाउंट को वापस रिकवर किया गया था.

2 घंटे बाद रिकवर हुआ मौसम विभाग का ट्विटर अकाउंट
इससे पहले शनिवार को मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल रीस्टोर कर लिया गया. इसे करीब 2 घंटे से अधिक समय के लिए हैकर्स ने हैक कर लिया था. हैक करने के बाद हैकर्स ने इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी थी.

Advertisement
ट्विटर हैंडल हैक होने पर क्या कहा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने, यहां पढ़ें.

इसके साथ ही एनएफटी ट्रेडिंग को लेकर मैसेज भी पोस्ट किया गया था. शुरुआत में इसका प्रोफाइल फोटो बदल दिया गया था, लेकिन फिर खाली नजर आने लगा था.
 

यह भी पढ़ेंः-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement