बेंगलुरु में कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों दक्षिण अफ्रीकी युवकों में नहीं मिला 'ओमीक्रॉन'

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर फिर देश और दुनिया में हाहाकार की स्थिति है. इस बीच बेंगलुरु में दो साउथ अफ्रीकी लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से खौफ का माहौल बन गया था. इन दोनों के नमूनों का जांच से साफ हो गया है कि ये लोग वायरस के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित हैं. बेंगलुरू ग्रामीण जिले के अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर ये जानकारी दी है.

Advertisement
OMICRON OMICRON

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • 'ओमीक्रॉन' को लेकर मची है हलचल
  • संक्रमित पाए गए दोंनों युवकों में नहीं मिला ओमीक्रॉन

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर देश और दुनिया में हाहाकार की स्थिति है. इस बीच बेंगलुरु में दो साउथ अफ्रीकी लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से खौफ का माहौल बन गया था. इन दोनों के नमूनों का जांच से साफ हो गया है कि ये लोग वायरस के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित हैं.

बेंगलुरू ग्रामीण जिले के अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि ये दोनों 11 और 20 नवंबर को संक्रमित पाए गए थे. गौरतलब है कि इस समय दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रॉन वेरिएंट का प्रकोप सबसे ज्यादा दिख रहा है. यही कारण है कि भारत में मौजूद दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों में संक्रमण की बात से हलचल मच गई थी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि 1 से 26 नवंबर के बीच कुल 94 लोग साउथ अफ्रीका से भारत आए हैं और इनमें से दो में कोरोना वायरस का पहले वाला वेरिएंट ही पाया गया है. उन दोनों को क्वारंटाइन किया गया है कि उनकी निगरानी की जा रही है. ओमीक्रॉन वेरिएंट को डब्लूएचओ ने पहली बार 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में पाया था. इसके बाद बोत्सवाना, बेल्जियम, हॉन्गकॉन्ग, इजरायल और यूके में भी इसके मरीज पाए गए.
 
ओमीक्रॉन के डर के बीच कर्नाटक सरकार ने सभी विदेश से आए यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है. इसके साथ ही केरल और महाराष्ट्र से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट भी अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य सरकार के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज न लेने वालों का पता लगाने के लिए बेहद सक्रिय अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राज्य में स्कूल और कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. सरकारी कार्यालयों, मॉल, होटलों, सिनेमा हॉल, चिड़ियाघरों और स्विमिंग पूल जैसे जगहों पर वैक्सीन के दोनों डोज के बिना एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement