जंगल में घूम रही थी फैमिली, अचानक गिरा CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर... ऐसे शूट हुआ हादसे का VIDEO

'आजतक' से खास बातचीत में नासिर ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ वहां छुट्टियां मनाने गए थे. नासिर के साथ उनके दोस्त जो पॉल (Joe Paul) भी थे, जो वहां तस्वीरें ले रहे थें. नासिर ने बताया कि कटेरी (Katteri) में एक रेलवे ट्रैक के पास जब जो पॉल फोटो शूट कर रहे थे, तभी एक हेलिकॉप्टर पास आते दिखा, जिसे देखकर उत्साह में उन्होंने उसका वीडियो बना लिया.

Advertisement
Bipin Rawat Helicopter Crashed Bipin Rawat Helicopter Crashed

प्रमोद माधव

  • कुन्नूर,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • आजतक ने वीडियो बनाने वाले शख्स से की बातचीत
  • बुधवार को कुन्नूर में हुआ था CDS का हेलिकॉप्टर क्रैश

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत समेत 13 शूरवीरों की जान चली गई. इस हादसे से चंद सेकंड पहले का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हेलिकॉप्टर हवा में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा था. इस वीडियो को जिस पर्यटक ने बनाया था, उससे 'आजतक' ने खास बातचीत की. 

'आजतक' से खास बातचीत में नासिर ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ वहां छुट्टियां मनाने गए थे. नासिर के साथ उनके दोस्त जो पॉल (Joe Paul) भी थे, जो वहां तस्वीरें ले रहे थें. नासिर ने बताया कि कटेरी (Katteri) में एक रेलवे ट्रैक के पास जब जो पॉल फोटो शूट कर रहे थे, तभी एक हेलिकॉप्टर पास आते दिखा, जिसे देखकर उत्साह में उन्होंने उसका वीडियो बना लिया. 

Advertisement

उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि ये CDS का हेलिकॉप्टर Mi-17 है. कुछ ही सेकंड में हेलिकॉप्टर धुंध में गायब हो गया और उन्हें  जोर से आवाज सुनाई पड़ी. इस दौरान नासिर ने पूछा भी किया क्या हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया? 

वहीं, वीडियो बनाने वाले जो पॉल को समझ में नहीं आया कि क्या हुआ है? बाद में ऊटी की सैर के वक्त उन्हें इस हादसे के बारे में पता चला. नासिर ने कहा कि जैसे ही हमें पता चला कि हेलिकॉप्टर के अंदर सीडीएस भी थे, तो हमने तुरंत पुलिसकर्मियों से संपर्क किया और वीडियो भेजा. 

ANI ने जारी किया था वीडियो

बता दें कि इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया था. उस वक्त दावा किया गया था कि ये वीडियो सीडीएस बिपिन रावत के उसी Mi-17 हेलिकॉप्टर का है, जो हादसे का शिकार हो गया था. इस वीडियो को लेकर पहले स्थिति स्पष्ट नहीं थी, लेकिन अब इसकी सच्चाई सामने आ गई है. 

Advertisement

कैसे हुआ था हादसा?

सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के कई बड़े अफसरों की टीम के साथ बुधवार को दोपहर 11.30 बजे वीवीआईपी चॉपर MI-17 V-5 में सुलूर से कुन्नूर के लिए निकले थे. उन्हें कुन्नूर के डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ कॉलेज में उन्हें लेक्चर देना था. हेलिकॉप्टर ने पूरी तरह से सुरक्षित उड़ान भरी थी.

सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तकरीबन 50 मिनट का सफर तय कर चुका था. सुलूर से करीब 94 किलोमीटर का हवाई सफर पूरा हो चुका था. अब सिर्फ 10 से 15 किलोमीटर की दूरी और बची थी. वे सफर के आखिरी हिस्से में थे. अचानक हेलिकॉप्टर हिचकोले खाने लगा. पायलट ने संतुलन खोया और चंद मिनट के भीतर हेलिकॉप्टर शोलों में तब्दील हो गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement