कौन हैं महिमा कौल, जिनको लोग ट्विटर पर कह रहे हैं 'तुस्सी मत जाओ'

महिमा कौल ने साल 2015 में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ज्वाइन किया था. जानकारी के मुताबिक, महिमा कौल ने जनवरी की शुरुआत में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल (फोटो-ट्विटर) ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल (फोटो-ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST
  • महिमा कौल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
  • ट्विटर पर उनके समर्थन में हैशटैग चलाए जा रहे हैं

ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर (इंडिया एवं साउथ एशिया) महिमा कौल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि महिमा ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है, लेकिन हाल ही में सरकार के साथ टकराव को भी उनके इस्तीफे से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, ट्विटर पर उनके पक्ष में #MahimaPleaseDontGo हैशटैग चलाए जा रहे हैं. कई ट्विटर यूजर्स ने कहा है कि 'तुस्सी मत जाओ'.

Advertisement

बता दें कि पिछले सप्ताह भारत सरकार ने ट्विटर को 250 ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था जो पीएम मोदी के विरोध में किसानों के मसले से जुड़े हैशटैग चला रहे थे, लेकिन ब्लॉक होने के महज 24 घंटे के अंदर इनमें से कई अकाउंट्स एक्टिव हो गए, जिसके बाद सरकार ने नोटिस जारी कर दिया. 

सरकार की ओर से जारी नोटिस और महिमा के इस्तीफे के बाद से उनके समर्थन में ट्विटर पर लोग लगातार पोस्ट कर रहे हैं. ट्विटर यूजर गुरप्रीत वालिया ने लिखा है, 'एक ही है ट्विटर इंडिया में जो सही को सही गलत को गलत बोलती है. जाने मत दो मित्रों.' वहीं, एक यूजर ने लिखा है- आप मत जाइए, हम आपकी आवाज बनेंगे. 

गौरतलब है कि महिमा कौल ने साल 2015 में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ज्वाइन किया था. महिमा कौल ने जनवरी की शुरुआत में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ट्विटर पब्लिक पॉलिसी उपाध्यक्ष मोनिक मेचे ने कहा कि महिमा मार्च तक पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement