बिहार में JDU से जुड़ी एक के बाद एक अटकलों का सच क्या है?

बिहार में JDU से जुड़ी एक के बाद एक अटकलों का सच क्या है, महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर MVA में क्या खिचड़ी पक रही है और सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया ने आख़िर तीसरे दिन ही सरेंडर क्यों कर दिया और चूक कहां हुई? सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement

चेतना काला

  • ,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

नीतीश कुमार की पार्टी JDU अचानक से राजनीतिक विमर्श के केंद्र में खड़ी दिख रही है. कल दिल्ली में पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आगाज़ हुआ. इस मीटिंग से पहले ही कुछ सुगबुगाहटें शुरू हुईं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस्तीफे देने वाले हैं. लेकिन JDU नेता केसी त्यागी और खुद ललन सिंह ने इसे सिरे से ख़ारिज कर दिया. नेशनल कॉउन्सिल की मीटिंग में हिस्सा लेने सीएम नीतीश कुमार पहुंचे तो उनसे ललन सिंह ने मुलाकात की. दोनों के बीच एक घंटे तक लंबी बातचीत चली. इसके बाद कल सुबह जदयू के पोस्टरों से अचानक गायब हुई ललन सिंह की तस्वीरें शाम होते होते वापस अपनी जगह पर दिखने लगी. इसके अलावा कहा ये भी जा रहा था कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं. हालांकि इन तमाम अटकलों को दोनों नेताओं ने खारिज करते हुए कहा कि सब नॉर्मल है. JDU की मीटिंग में पहले दिन क्या - क्या हुआ, अपने इस्तीफे की  ख़बर को ललन सिंह ने बीजेपी की तरफ से फैलाई गई अफ़वाह बताई, आख़िर ये बात निकली कहाँ से? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें

Advertisement


--------------------------
2024 लोकसभा चुनावों को लेकर हर छोटी बड़ी पॉलिटिकल पार्टी एक्टिव मोड में दिख रही है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र से महाविकास अघाड़ी के नेताओं की मुलाक़ात आज दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से होनी है. लेकिन इससे पहले ही कुछ खटपट के स्वर सुनाई दिए. दरअसल, महाविकास अघाड़ी जिसमें, काँग्रेस, एनसीपी शरद पवार गुट और शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट शामिल हैं, उनके बीच महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर बात चलने की ख़बरें हैं. बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीट में से 23 पर अपना दावा ठोक दिया. हालाँकि, काँग्रेस इससे सहमत नहीं दिखी. तो महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर महाविकास अघाड़ी में क्या खिचड़ी पक रही है, हाल में हुए पाँच राज्यों के विधान सभा चुनाव काँग्रेस की पोज़िशन को कमज़ोर कर रहे हैं या कहीं न कहीं रिजल्ट्स की आड़ में शिवसेना प्रेशर पॉलिटिक्स खेलती हुई दिख रही है?  'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें

Advertisement

--------------------------

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसका पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा था, जिसमें कल मैच के तीसरे ही दिन भारतीय टीम को पारी और 32 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. टॉस हारने के बाद, भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे. इसमें केएल राहुल के शतक का बड़ा योगदान था. लेकिन दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए. फर्स्ट इनिंग में 163 रन से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने दूसरी पारी में भी निराश किया और पूरी टीम महज 131 रन पर पवैलियन लौट गई. इसमें विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ नांद्रे बर्गर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. डीन एल्गर को पहली पारी में 185 रन का विशाल स्कोर बनाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. इंडियन टीम की इस करारी हार के पीछे की वजह क्या रही, किन मोर्चों पर टीम इंडिया ने पूरी तरह निराश किया? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement