राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी, राहुल गांधी... आंबेडकर को इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि, 10 Photos में देखें

देश आज बाबा भीमराव रामजी अंबेडकर साहेब को याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मल्लिकार्जुन खरगे समेत राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. आज भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती है.

Advertisement
Babasaheb Ambedkar Jayanti Babasaheb Ambedkar Jayanti

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

युगपुरुष भीमराव अंबेडकर ने भारत के सामाजिक इतिहास को एक नई दिशा दी है. ये एक ऐसा व्यक्तित्व जो सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि विचारों की एक क्रांति है. वे एक ऐसे पथप्रदर्शक थे, जिनका जीवन संघर्ष, ज्ञान और समानता की मिसाल है.

एक बच्चा जो अछूत समझा गया, वही बड़ा होकर भारत का संविधान निर्माता बना. अंबेडकर ने भारत की आत्मा को नया आकार दिया.

Advertisement

शिक्षा पूरी करने के बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारत आकर सामाजिक क्रांति की शुरुआत की.

उन्होंने देखा कि दलितों को मंदिरों में जाने, सार्वजनिक जल स्रोतों से पानी लेने और समाज के साथ बराबरी से रहने का अधिकार नहीं हैं.

1927 में उन्होंने महाड़ सत्याग्रह की शुरुआत की, जहां उन्होंने दलितों के साथ चवदार तालाब से पानी पिया. ये एक प्रतीक था सामाजिक समानता का.

उन्होंने नासिक का कालाराम मंदिर सत्याग्रह भी किया, जिसमें दलितों के मंदिर प्रवेश के अधिकार की मांग की गई.

उनकी पत्रिका मूकनायक और बहिष्कृत भारत समाज के दबे हुए वर्ग की आवाज़ बनीं.

इस बीच, उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि सामाजिक बराबरी के बिना राजनीतिक आज़ादी अधूरी है.

भारत के संविधान निर्माता, महान विचारक और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू नामक स्थान पर हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement