केरल में एक लोको पायलट (ड्राइवर) रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकना भूल गया. ऐसे में स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्री देखते ही रह गए. हालांकि, जब लोको पायलट को याद आया, तब तक ट्रेन स्टेशन से 700 मीटर आगे निकल चुकी थी. बाद उसे गलती का एहसास हुआ और फिर ट्रेन को रिवर्स लेकर वापस स्टेशन तक पहुंचा. फिलहाल, मामले में यात्रियों की तरफ से रेल प्रशासन को शिकायत नहीं की गई है. रेलवे ने लोको पायलट से इस पूरे घटनाक्रम पर जवाब मांगा है.
ये पूरा मामला केरल के अलाप्पुझा जिले का है. यहां शोरनूर जाने वाली वेनाड एक्सप्रेस का लोको पायलट चेरियानाड नामक एक छोटे से रेलवे स्टेशन पर रोकने से भूल गया. बाद में उसे एहसास हुआ कि ट्रेन स्टॉप से आगे निकल गई है. इस पर लोको पायलट ने स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्रियों को लेने के लिए ट्रेन को 700 मीटर तक रिवर्स कर दिया.
'यात्रियों की तरफ से नहीं की गई शिकायत'
यह घटना सुबह करीब 7.45 बजे चेरियानाड स्टेशन पर हुई. यह छोटा-सा स्टेशन मावेलिक्कारा और चेंगन्नूर स्टेशनों के बीच स्थित है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है. किसी को भी किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा है. ट्रेन समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच गई.
ट्रेन में कोच अटेंडेट और AC ऑपरेटर को ढूंढने की दिक्कत खत्म! रेलवे ने किया ये इंतजाम
'स्टेशन पर नहीं मिला कोई सिग्नल?'
अधिकारियों ने कहा कि चेरियानाड स्टेशन पर कोई सिग्नल या स्टेशन मास्टर नहीं था, जिसके कारण लोको पायलट की ओर से गलती होने की संभावना है. अधिकारियों ने कहा कि लोको पायलटों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.
700 KM की दूरी, 57 घंटे का मिशन 'सागौन'... ट्रेनी IFS छुड़ा लाई 12 लाख की लकड़ी, बड़े अफसर रह गए दंग
Vande Bharat Train: नॉर्थईस्ट को मिलेगा पहली वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, जानिए रूट और टाइमिंग
शिबिमोल