Top News Headlines Today 1 Dec 2025 Live: आज संसद का शीतकालीन सत्र से शुरू हो रहा है जिसमें SIR और दिल्ली ब्लास्ट को लेकर गरमागरमी के आसार पर हैं. श्रीलंका में तबाही के बाद चक्रवाती तूफान दित्वाह की भारत में एंट्री हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान पहले से कमजोर पड़ गया है जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. बिहार में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है . पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र यादव शपथ दिलाएंगे. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता आज सुबह भी खतरनाक स्तर पर बना रहा. पढ़ें आज की प्रमुख खबरें
ये भी पढ़ें: संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष SIR पर गोलबंद तो सरकार लाएगी दिवाला-बीमा और गुटखा सेस समेत 14 बिल
एयर मार्शल तेजबीर सिंह ने आज एयर मुख्यालय में डायरेक्टर जनरल (इंस्पेक्शन एंड सेफ्टी) का पदभार संभाल लिया. वे एयर मार्शल एम. बी. राणडे के उत्तराधिकारी हैं.
पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के कर्मचारियों समेत प्रदर्शनकारी बीएलओ ने CEO ऑफिस में चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद आयोग के दफ्तर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हमें BLO ड्यूटी मंज़ूर है, लेकिन कोई रास्ता निकलना चाहिए. बहुत ज़्यादा दबाव है." जब भाजपा प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में चुनाव आयोग कार्यालय में दाखिल हो रहा था, तभी बीएलओ (BLO) कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
एनआईए ने लखनऊ में डॉक्टर शाहीन और डॉक्टर परवेज के ठिकानों समेत करीब 8 संदिग्ध ठिकानों पर भी छापे मारे हैं. इसमें एनआईए की टीम ने लखनऊ के केसरबाग में डॉक्टर शाहीन के घर की तलाशी ली है तो मडियांव इलाके में डॉक्टर परवेज के घर में तफ्तीश की गई है.
पढ़ें पूरी खबर- सुबह-सुबह लखनऊ में डॉक्टर शाहीन के घर पहुंची NIA की टीम, दिल्ली ब्लास्ट मामले में 8 जगह छापे
दिल्ली में लाल किला के सामने कार बम धमाका केस की जांच एक बार फिर रफ्तार पर है...नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने एक साथ जम्मू कश्मीर के कई ठिकानों पर छापेमारी की है...इसमें कश्मीर के गिरफ्तार आरोपियों के घरों की तलाशी ली गई है.एनआईए की टीम लालबाग स्थित डॉक्टर शाहीन के घर पहुंची, जहां कई घंटों तक जांच और पूछताछ की गई. इस दौरान डॉक्टर शाहीन के भाई शोएब और पिता शहीद से भी पूछताछ हुई. टीम अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई है. एनआईए अधिकारियों के साथ महिला अधिकारी समेत करीब आधा दर्जन सदस्य मौजूद थे और पूरी कार्रवाई लगभग पांच घंटे तक चली. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. खंदारी बाजार की कई गलियों को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है और आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है.
बिहार विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत हो गई है. तमाम नए विधायक शपथ ले रहे हैं. तेजस्वी यादव ने भी विधायक पद की शपथ ले ली है. बीजेपी के प्रेम कुमार आज ही स्पीकर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
चक्रवात दित्वाह उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों की तरफ धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है. अगले 12 घंटों के दौरान इसके कमजोर होने की प्रबल संभावना है. दोपहर तक चेन्नई तट से 30 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ेगा. (इनपुट- प्रमोद माधव)
बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी विधानसभा पहुंच गए हैं. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में सबसे पहले उन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी जो सदन के सदस्य हैं. उसके बाद प्रेम कुमार शपथ लेंगे. प्रेम कुमार को 12 बजे तक स्पीकर पद के लिए नामांकन करना है. (इनपुट- शशिभूषण)
इस सत्र में सरकार परमाणु ऊर्जा क्षेत्र, उच्च शिक्षा सुधार, कॉरपोरेट और शेयर बाजार से जुड़े करीब 10 अहम विधेयक पेश करने की तैयारी में है. सत्र से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्रकारों को संबोधित करेंगे. सर्वदलीय बैठक में सरकार ने आश्वासन दिया है कि विपक्ष की बात भी सुनी जाएगी.
गुरदासपुर के पुराना शाला के दऊवाल मोड़ पर 2 बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हुई है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हुए हैं. दोनों बदमाशों के पास से दो पिस्टल भी बरामद हुए हैं. घायल बदमाशों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.
साइक्लोन दित्वाह कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल गया है. 10 KMPH की स्पीड से आगे बढ़ रहा है और चेन्नई और पुडुचेरी से 90 KM दूर है. डीप डिप्रेशन के नॉर्दर्न तमिलनाडु कोस्ट के पैरेलल चलने और कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलने का अनुमान है और डॉप्लर रडार से इस पर करीब से नज़र रखी जा रही है.
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है जिसे हंगामेदार रहने के आसार है. 19 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में 15 बैठकें होंगी और इस दौरान सरकार 14 बिल पास करने का प्रयास करेगी. इस सत्र में SIR समेत तमाम मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है..
भारत पहुंचने के बाद चक्रवात दित्वाह कमजोर पड़ गया. दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में किसी नुकसान की खबर नहीं है. इसके बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिमी इलाके में केंद्रित रहने की उम्मीद हैं. फिलहाल यह उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस बीच दित्वाह के कमजोर पड़ने से लोगों ने राहत की सांस ली है.चेन्नई के मरीना बीच औऱ दूसरे तटों पर लोग मौज-मस्ती करते दिखे.