टोक्यो ओलंपिक में स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने चीन की खिलाड़ी बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 को सीधे सेटों में हरा दिया. सिंधु की जीत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत विभिन्न नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में कहा कि सिंधु ने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बेटियों को जिस भी क्षेत्र में अवसर मिला, वहां उन्होंने काफी अच्छा करके दिखाया है.
सिंधु की जीत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ''पीवी सिंधु दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया है. भारत को गौरव दिलाने के लिए उन्हें मेरी हार्दिक बधाई.''
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए लिखा, ''पीवी सिंधु द्वारा शानदार प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित हैं. कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनपर भारत को गर्व है.'' प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्वीट के साथ ही अपनी और पीवी सिंधु की एक पुरानी फोटो भी पोस्ट की.
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी सिंधु की जीत से काफी गदगद नजर आए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''सिंधु ने लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीता है. आज उनका शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्हें बहुत-बहुत बधाई. दूसरी बेटी ने भारत को मेडल जिताया है.'' खेल मंत्री ने आगे कहा कि बेटियों को जिस भी क्षेत्र में अवसर मिला, उसमें उन्होंने बाकियों से बेहतर ही किया है. यह अपने आप में प्रेरणादायक है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-बेटी खिलाओ योजना काफी अच्छी रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर सिंधु को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बैडमिंटन ओलंपिक में कांस्य मेडल घर लाने पर पीवी सिंधु को बधाई. उन पर देश को गर्व है. उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करेगी.
वहीं, पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने आजतक से बात करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी की तैयारी में व्यवस्था भी काफी शामिल होती है. उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि टोक्यो ओलंपिक में हमारी तैयारी अब तक की सबसे अच्छी थी. रियो के बाद टोक्यो ओलंपिक में भी मेडल लेकर आना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. ओलंपिक मेडल एक ओलंपिक मेडल ही होता है. ब्रॉन्ज मेडल जीतना बहुत बड़ी बात होती है, बल्कि ओलंपिक खेलना ही अपने आप में काफी अहम होता है. मैं पीवी सिंधु को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.''
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीवी सिंधु की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि पीवी सिंधु को बधाई बैडमिंटन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए. उन्होंने दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया है. आपकी उपलब्धि पर देश को गर्व है. बहुत बढ़िया.
aajtak.in