TMC पार्षद की हत्या करने पहुंचा, गोली चलाई, नहीं चली, फिर शूटर को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा, Video

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्षद को गोली मारने की कोशिश की गई. इस दौरान हमलावर ने दो बार गोली चलाने की कोशिश की, गनीमत रही कि फायर नहीं हुआ. इसके बाद हमलावर मौके से भागने लगा तो स्थानीय लोगों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक रिवॉल्वर और दो मैगजीन जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
टीएमसी पार्षद को गोली मारने पहुंचा हमलावर. (Video Grab) टीएमसी पार्षद को गोली मारने पहुंचा हमलावर. (Video Grab)

राजेश साहा

  • कोलकाता,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

कोलकाता के कासबा इलाके में तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्षद सुशांत घोष को गोली मारने की कोशिश की गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया. यह घटना शनिवार शाम करीब 8:10 बजे पार्षद के घर के सामने हुई. पुलिस ने हमलावर के पास से एक रिवॉल्वर और दो मैगजीन जब्त की हैं. इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, TMC के वार्ड नंबर 108 के पार्षद सुशांत घोष अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे. उनके साथ एक महिला और एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे. पीछे बैठे युवक ने रिवॉल्वर निकालकर पार्षद पर गोली चलाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि हमलावर ने दो बार गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन फायर नहीं हुआ.

यहां देखें Video

जब गोली नहीं चली तो हमलावर भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान बाइक सवार पर युवक मौके से फरार हो गया, लेकिन गोली चलाने वाला हमलावर लोगों के हत्थे चढ़ गया. मौके पर मौजूद TMC कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और तलाशी ली. उसके पास से रिवॉल्वर और मैगजीन बरामद हुई.

यह भी पढ़ें: TMC नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने बम भी फेंका, कई लोग घायल

Advertisement

इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर कासबा थाने ले गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे मोहम्मद इकबाल नाम के व्यक्ति ने TMC पार्षद सुशांत घोष की हत्या करने के लिए भेजा था.

पुलिस के अनुसार, मोहम्मद इकबाल ने आरोपी को सुशांत घोष की तस्वीर दिखाई और उन्हें शूट करने को कहा था. पुलिस अब फरार बाइक सवार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. कोलकाता पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे मास्टरमाइंड कौन है और आरोपी को हत्या की सुपारी क्यों दी गई. कोलकाता में इस घटना से सनसनी फैल गई. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement