ओडिशा में तीन कॉलेज छात्रों की मौत, दो पानी में डूबे, एक हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला, वजह तलाश रही पुलिस

ओडिशा में एक ही दिन में तीन कॉलेज छात्रों की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई. दो छात्र जहां डैम में डूबकर अपनी जान गंवा बैठे, वहीं एक छात्र का शव उसके हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला. तीनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन घटनाओं के पीछे क्या वजह रही.

Advertisement
घटना की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image) घटना की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image)

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

ओडिशा में तीन कॉलेज छात्रों की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. दो छात्र डैम में डूब गए, जबकि एक छात्र का शव उसके हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला है. ये घटनाएं राज्य के अलग-अलग जिलों में हुईं. पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, पहली घटना सम्बलपुर जिले के हीराकुंड डैम की है. यहां वीर सुरेन्द्र साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (VSSUT) बुरला की फाइनल ईयर बीटेक छात्रा सस्वती भोई की डूबने से मौत हो गई. छात्रा गुरुवार शाम अपने दोस्तों के साथ डैम के पास नहाने गई थी, इसी दौरान फिसलकर गहरे पानी में गिर गई. पुलिस के अनुसार, जहां ये घटना हुई, वहां पर नहाने की मनाही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खाई ढेर सारी नींद की गोलियां, सुसाइड नोट लेकर पहुंच गया विधायक के ऑफिस और फिर...

दूसरी घटना भुवनेश्वर के एक निजी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र श्रीतम प्रधान के साथ हुई. छात्र अंगुल जिले के डेरैजंग डैम में डूब गया. 20 वर्षीय श्रीतम अपने गांव तैंसा आया हुआ था और डैम के पास एक दोस्त के जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेने गया था. गुरुवार को उसका शव बरामद किया गया. जारापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रधान ने बताया कि इस मामले में अप्राकृतिक मृत्यु का केस दर्ज किया गया है.

तीसरी घटना रायगढ़ जिले के गुनुपुर की है. यहां बीटेक फाइनल ईयर छात्र संदीप लेंका का शव उसके हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला. कंप्यूटर साइंस का यह छात्र हाल ही में बेंगलुरु की एक कंपनी में प्लेस हुआ था और फाइनल एग्जाम देने के लिए पिछले हफ्ते कॉलेज लौटा था. बुधवार की रात उसने फेयरवेल फंक्शन में भी हिस्सा लिया था. पुलिस ने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement