इंडियो की फ्लाइट में पायलट को मुक्का मारने की घटना पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस का कहना है कि देश के हर एयरपोर्ट पर अव्यवस्थाएं हैं. पैसेंजर्स को परेशान देखा जा रहा है. लेकिन सरकार ने चुप्पी साध रखी है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि एयरपोर्ट और सोशल मीडिया उन नाराज पैसेंजर की शिकायतों से गूंज रहे हैं जो घंटों तक प्लेन और एयरपोर्ट और यहां तक कि एयरोब्रिज के अंदर फंसे हुए हैं. अत्यधिक देरी, अनरिस्पॉन्सिव कस्टर केयर और एयरलाइंस द्वारा पूरी तरह गैर-जवाबदेह होने की वजह से यात्रियों को परेशान हो रही है. ऐसे यात्री मजबूर होकर डीजीसीए इंडिया और विमानन मंत्री को टैग कर रहे हैं. हालांकि मंत्री, मंत्रालय और मीडिया ने चुप्पी साध रखी है. अगर कांग्रेस सरकार में होती तो इस स्थिति में 24/7 नॉन-स्टॉप मीडिया कवरेज होती और यह सही भी है.
'पायलट को मुक्का जड़ने का वीडियो वायरल'
बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस के विमान की उड़ान में देरी होने पर एक यात्री ने पायलट को मुक्का जड़ दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पैसेंजर को पायलट पर हमला करते देखा जा रहा है. वीडियो में पैसेंजर को कहते हुए सुना जा रहा है कि 'चलाना है तो चला वरना नीचे उतार.' देखें वीडियो
दिल्ली से गोवा जा रही थी फ्लाइट इंडिगो
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लोग उस पैसेंजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उड़ान को लेकर समय से अनाउंसमेंट नहीं होने पर यात्री नाराज था. हालांकि, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने यात्रियों में निराशा होने की बात कही है. इन लोगों का कहना है कि फ्लाइट रद्द करने, बेवजह देरी और मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा है. मामले में पुलिस को शिकायत मिल गई है और एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
'अटेंडेंट ने किया पायलट का बचाव'
वीडियो में कैप्टन को देरी होने पर घोषणा करते हुए देखा जा सकता है. इस बीच अचानक पीले रंग की हुडी पहने हुए एक यात्री कैप्टन की तरफदौड़ता है और उसके चेहरे पर थप्पड़ मारता है. कैप्टन के पास खड़ा एक फ्लाइट अटेंडेंट तुरंत उसके बचाव के लिए आता है और कैप्टन के सामने खड़ा होकर स्थिति को संभालने की कोशिश करता है. उसके बाद यात्री को आसमानी रंग की हुडी पहने एक अन्य व्यक्ति ने पीछे खींच लिया. बाद में केबिन के अंदर हंगामा हो गया.
'सर, आप ऐसा नहीं कर सकते हैं'
वायरल वीडियो में कैप्टन का बचाव करते हुए फ्लाइट अटेंडेंट को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सर, आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. कई यात्रियों ने आरोपी पैसेंजर के व्यवहार को सही ठहराया और देरी के लिए इंडिगो को दोषी ठहराया. वायरल वीडियो में कहा गया है कि उड़ान में 13 घंटे की देरी हुई है.
एक्ट्रेस राधा आप्टे ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया दर्द
यह घटना एक्स पर एयरलाइन के खिलाफ शिकायतों के बीच हुई है, जिसमें देरी और अराजकता की कई घटनाएं हुईं. शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरे शेयर की थीं. राधिका ने बताया कि वो अपनी उड़ान के सह-यात्रियों के साथ एक हवाई अड्डे पर एयरोब्रिज के अंदर बंद हो गई थीं. राधिका ने पहले एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फ्लाइट में यात्रा करने वाले सभी पैसेंजर्स परेशान नजर आ रहे हैं. इस भीड़ में कई बुज़ुर्ग भी शामिल हैं, जो इस असुविधा की सामना करते देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंडिगो स्टाफ को कोई जानकारी नहीं थी. वरिष्ठ नागरिकों और बच्चां समेत यात्रियों को फूड और दैनिक क्रिया से भी वंचित रखा गया. उत्तर और मध्य भारत में घने कोहरे से लेकर खराब मौसम के कारण पिछले कुछ दिनों से उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है.
aajtak.in