4 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 5 राज्यों के चुनावी नतीजों से एक दिन पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 तारीख तक चलेगा. संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने इससे पहले 2 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद शुरू हो रहे इस सत्र के त्र काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद है.

Advertisement
सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले दो दिसंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले दो दिसंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले दो दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शीतकालीन सत्र को लेकर 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

हालांकि सर्वदलीय बैठक सत्र शुरू होने से एक दिन पहले बुलाई जाती है, लेकिन इस बार 3 दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती होने के कारण इसे एक दिन पहले बुलाया गया है.

Advertisement

महुआ मोइत्रा के आरोपों पर समिति की रिपोर्ट भी होगी पेश

विधानसभा चुनाव के नतीजों का इस सत्र पर बड़ा असर पड़ेग. सरकार की कोशिश है इस बार प्रमुख विधेयकों को पारित करने की है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ "कैश-फॉर-क्वेरी" आरोपों पर आचार समिति की रिपोर्ट सत्र के दौरान लोकसभा में पेश की जाएगी. पैनल द्वारा निष्कासन की सिफारिश लागू होने से पहले सदन को रिपोर्ट अपनानी होगी.

इन विधेयकों को किया जाएगा पेश

 आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम की जगह लेने वाले तीन प्रमुख विधेयकों पर सत्र के दौरान विचार किए जाने की संभावना है क्योंकि गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन रिपोर्टों को अपनाया है. संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है.

Advertisement

मानसून सत्र में पेश किए गए इस प्रस्ताव को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध के बीच संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया था. सरकार मुख्य निर्वाचन आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की स्थिति को कैबिनेट सचिव के रैंक के बराबर करना चाहती है.वर्तमान में, उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश का दर्जा प्राप्त है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement