आतंकियों की खैर नहीं! पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने अब तक ध्वस्त किए 9 दहशतगर्दों के घर, Video

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक 9 आतंकियों के घरों को जमींदोज कर दिया है. शनिवार देर रात सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले की नाज कॉलोनी इलाके में देर रात लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक सक्रिय आतंकवादी जमील अहमद के घर को ध्वस्त कर दिया है.

Advertisement
सुरक्षाबलों ने जमींदोज किया आतंकी का घर. सुरक्षाबलों ने जमींदोज किया आतंकी का घर.

मीर फरीद / अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

पहलगाम टेरर अटैक के बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन जारी है. अब सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले की नाज कॉलोनी इलाके में देर रात लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक सक्रिय आतंकवादी जमील अहमद के घर को उड़ा दिया है. पहलगाम हमले के बाद अब तक सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को घरों को जमींदोज कर दिया है.

इससे पहले सुरक्षाबलों की टीम ने शनिवार देर रात को आतंकी अदनान शफी से घर को ध्वस्त किया था. अदनान ने साल 2024 में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था और पिछले एक साल से घाटी में सक्रिया था. इससे कुछ देर पहले कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फारूक अहमद के घर को ब्लास्ट कर तीन सेकंड में उड़ा दिया था. फारूक फिलहाल पाकिस्तान में छिपा हुआ है और वहीं से आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा है.

Advertisement

इन 9 आतंकियों के ठिकाने जमींदोज

बांदीपोरा जिले की नाज कालोनी के जमील अहमद और जैनापोरा के अदनान शफी के अलावा जिन आतंकियों के घरों को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किया, उनमें फारूक, अनंतनाग जिले के थोकरपोरा का आदिल अहमद थोकर, पुलवामा के मुर्रन का अहसान उल हक शेख, त्राल का आसिफ अहमद शेख, शोपियां के चोटीपोरा का शाहिद अहमद कुट्टे, त्राल के खासीपोरा का अमीर नजीर और कुलगाम के माटलहामा के जाहिद अहमद गनी का घर शामिल है.

यहां देखें वीडियो

स्थानीय लोगों की शांति की अपील

सुरक्षाबलों ने साफ कर दिया है कि आतंक और उसके समर्थकों के खिलाफ सख्त रुख जारी रहेगा. स्थानीय लोगों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील भी की गई है. 

बता दें कि शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल माने जा रहे 2 आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया था. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आदिल हुसैन थोकर के बिजबेहड़ा स्थित घर को IED से उड़ाया दिया गया था, जबकि त्राल में आतंकी आसिफ शेख के घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement