जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने संदिग्ध को दबोचा, गोला-बारूद और हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध को दबोचा है जिस पर आतंकियों की मदद करने का शक है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने गोला-बारूद और हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी से गुप्त जगह पर पूछताछ कर रही है ताकि घाटी में आतंकियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. संदिग्ध की इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मदद करने वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने यूनिसू इलाके में वाहनों की तलाशी के दौरान आतंकी के मददगार को दबोचा है.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान ईशफाक मजीद डार के रूप में हुई है, जो सोपोर क्षेत्र के लत्ती शार्ट का निवासी है. तलाशी के दौरान उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 12 गोलियां और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हंदवाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है. एक अधिकारी ने कहा कि आतंकी सहयोगियों की पहचान और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सुरक्षा बल लगातार प्रयास कर रहे हैं.

गुप्त जगह हो रही पूछताछ

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के दौरान और जानकारी मिलने की संभावना है जिससे आतंकी गतिविधियों से जुड़े अन्य नेटवर्क का भी पर्दाफाश हो सकता है. गौरतलब है कि सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं. इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखना है.

Advertisement

इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा बलों ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके. यह गिरफ्तारी सुरक्षा बलों के लिए काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि इससे आतंकी नेटवर्क पर और दबाव बनेगा और आतंकवादियों की कमर तोड़ने में मदद मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement