भारत-पाक सीमा पर एक और घुसपैठ की कोशिश नाकाम, गुरदासपुर में पाक नागरिक गिरफ्तार

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. गुरदासपुर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है, जिसे पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं, दो दिन पहले राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा गया था.

Advertisement
भारत-पाक सीमा पर फिर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने पाक नागरिक को पकड़कर पंजाब पुलिस को सौंपा भारत-पाक सीमा पर फिर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने पाक नागरिक को पकड़कर पंजाब पुलिस को सौंपा

कमलजीत संधू

  • गुरदासपुर,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. सीमा पर भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर अवैध रूप से घुसपैठ करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पकड़ा है. बीएसएफ ने उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया है.

राजस्थान सीमा पर भी घुसपैठ की कोशिश

Advertisement

इससे पहले 3 और 4 मई की रात को बीएसएफ ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर सेक्टर में एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा था. यह रेंजर अवैध रूप से भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. पाकिस्तानी रेंजर को ऐसे समय पकड़ा गया है जब 23 अप्रैल को बीएसएफ के कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू गलती से पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर से पाकिस्तान में प्रवेश कर गए थे. फिलहाल वह अभी पाकिस्तानी रेंजरों की हिरासत में हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

गुरदासपुर में पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक

पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. पंजाब के गुरदासपुर के रामदास थाना क्षेत्र में एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया, जिसकी पहचान 25 साल के मुहम्मद हुसनैन के रूप में हुई है.

Advertisement
भारत-पाक सीमा पर एक और घुसपैठ की कोशिश नाकाम, गुरदासपुर में पाक नागरिक गिरफ्तार

जब उसे पकड़ा गया तो वह भूरे रंग का सलवार-कुर्ता और सफेद रबड़ की चप्पल पहने हुए था. उसके पास से 40 हजार पाकिस्तानी मुद्रा और पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान पत्र मिला. बीएसएफ ने पाक नागरिक को पंजाब पुलिस को सौंप दिया है. अब वह दो दिनों के लिए रिमांड पर रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement