मणिपुर के चंदेल जिले में सेना का बड़ा ऑपरेशन, भारत-म्यांमार बॉर्डर पर 10 उग्रवादी ढेर

भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 14 मई को असम राइफल्स की एक यूनिट ने स्पीयर कॉर्प्स के अंतर्गत न्यू समताल गांव, खेंगजॉय तहसील में यह ऑपरेशन लॉन्च किया.

Advertisement
मणिपुर में 10 उग्रवादी ढेर (फाइल फोटो) मणिपुर में 10 उग्रवादी ढेर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:37 AM IST

 मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार को असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें कम से कम 10 उग्रवादी मारे गए हैं. यह ऑपरेशन अभी भी जारी है. सेना के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि म्यांमार सीमा से लगे न्यू समताल गांव के पास संदिग्ध सशस्त्र उग्रवादियों की गतिविधियों की पुख्ता खुफिया जानकारी के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई.

Advertisement

भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 14 मई को असम राइफल्स की एक यूनिट ने स्पीयर कॉर्प्स के अंतर्गत न्यू समताल गांव, खेंगजॉय तहसील में यह ऑपरेशन लॉन्च किया. यह इलाका भारत-म्यांमार अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब है, जो अक्सर उग्रवादी गतिविधियों का केंद्र बना रहता है.

यह भी पढ़ें: मणिपुर में 6 लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार, असम राइफल्स के काफिले पर किया था घातक हमला

सेना ने ट्वीट कर दी जानकारी

सेना के अनुसार, "ऑपरेशन के दौरान जब जवानों ने इलाके में घेराबंदी की, तभी संदिग्ध उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने संयम और रणनीति के साथ फायरिंग की. इस मुठभेड़ में 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया है." सेना ने यह भी बताया कि भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. इस ऑपरेशन को ‘कैलिब्रेटेड’ यानी योजनाबद्ध और सटीक बताया गया है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, इलाके में और भी उग्रवादी छिपे होने की आशंका के मद्देनजर सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. ऑपरेशन के दौरान किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है. यह कार्रवाई मणिपुर में जारी अशांति के बीच सुरक्षाबलों की ओर से एक अहम सफलता मानी जा रही है.  

यह भी पढ़ें: मणिपुर में 'सेपरेशन डे' का आयोजन करने वालों पर एक्शन, सुरक्षाबलों ने छापेमारी में 5 बंदूकें बरामद कीं

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement