चुनाव से पहले क्या सचिन पायलट मुख्यमंत्री चेहरा बनना चाहते हैं?: दिन भर, 30 मार्च

इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की छत धंस गई. इसके चलते 40 से 45 लोग कुएं में गिर गए, कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी ही सरकार की आलोचना कर रहे हैं, वो भी चुनावी साल में, भारतीय आर्मी को मिला आकाशतीर, क्या ख़ास है आकाशतीर में और कल से IPL का आगाज़ है, दस टीमें अपना दम दिखाएंगी, किसका दावा है सबसे मजबूत, सुनिए 'दिन भर' में

Advertisement
DB DB

नितिन ठाकुर

  • ,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

इंदौर में मंदिर का छत गिरा

आज रामनवमी है. हर्षो-उल्लास का माहौल है. लेकिन इस मौक़े पर कुछ ऐसी ख़बरें भी आई जो दुखद हैं. कई शहरों में छिटपुट हिंसक घटनाएं हुईं. गुजरात के वडोदरा में शोभायात्रा पर पत्थराव करने की ख़बर आई, वडोदरा के सिटी थाना क्षेत्र में मस्जिद के सामने ये घटना हुई. वहीं महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में दंगे की स्थिति बन गई.. किराडपुरा इलाके में बुधवार रात दो गुटों के बीच झड़प हुई. लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. धार्मिक स्थल के बाहर कई वाहनों में आग लगा दी. यहां के सांसद इम्तियाज जलील ने इसे शराबियों के बीच आपसी झड़प का मामला बताया है, वहीं पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने बताया कि दंगाईयों के पकड़ने के लिए 8 से 10 टीम बनाई गई हैं. शांति बनाए रखने के लिए 3500 जवान उतारे गए और लोगों से अपील की गई कि अफ़वाओं पर ध्यान न दें. ताज़ा हालात क्या हैं, सुनिए 'दिन भर' में...

Advertisement

इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की छत धंस गई. इसके चलते 40 से 45 लोग कुएं में गिर गए. इस पॉडकास्ट को रिकॉर्ड करने के वक्त तक 13 लोगों के मरने की ख़बर आई है, और रेस्क्यू का काम अभी भी जारी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं. ये हुआ कैसे और घटनास्थल पर बाचव कार्य के लिए क्या किया जा रहा है, सुनिए 'दिन भर' में

 

चुनाव से पहले पायलट की पॉलटिक्स

कल कर्नाटक चुनाव की तारीख की घोषणा हुई और उसके बाद राजस्थन में सचिन पायलट अपनी ही सरकार को तीखे तेवर दिखा रहे हैं, वाट अ टाइमिंग… इस टाइमिंग की बात इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि राजस्थान में भी चुनाव इसी साल होने वाले हैं और ऐसे में, पार्टी दो धड़ों में बंटी दिखेगी, तो उसका चुनावी नुकसान भी होगा. ये भी बात कही जा रही है कि सचिन पायलट अपनी बयानबाज़ी से प्रेशर पॉलटिक्स टेक्टिस लगा रहे हैं, हाई कमान के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश है… इससे पहले भी पायलट के ऊपर खुलेआम ये आरोप लगते हैं कि उन्होंने विधायकों को तोड़ कर मुख्यमंत्री बनने की कोशिश की है. उधर राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल आने पर डॉक्टरों ने हड़ताल की हुई है जिससे सरकार पहले से बैकफ़ुट पर है, इस वक़्त राज्य में नंबर दो नेता अपनी ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, सचिन अपने बयानों से क्या मैसेजिंग देना चाहते हैं, सुनिए 'दिन भर' में

Advertisement

 

भारतीय सेना के पास होगा आकाश तीर

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड जो भारत की ही एरोस्पेस और डिफेंस की कंपनी है, उसके साथ एक डील साइन की है. डील इस बात की हुई है कि बीईएल भारतीय सेना के लिए ऐसा सिस्टम बनाकर देगी, जो दुश्मन की हर चाल को हवा में ही खत्म कर दे. प्रोजेक्ट के लिए बीईएल को 1982 करोड़ रुपए मिलेंगे. इस प्रोजेक्ट को नाम दिया गया है आकाश तीर. इस प्रोजेक्ट के तहत भारतीय सेना और वायुसेना एक कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाएगी जिसका मकसद होगा प्रोजेक्ट के सिस्टम को सुचारू रूप से चलाना. अब इसकी नेटवर्किंग कैसे होगी, तो इसपर भी हम बात करेंगे, हालांकि भारतीय वायुसेना के पास अपना AFNet यानी एयरफोर्स नेटवर्क है. जिसे एक डिजिटल इनफॉर्मेशन ग्रिड से ऑपरेट और मैनेज किया जाता है. तो सबसे पहले आकाश तीर प्रोजेक्ट को विस्तार से समझते हैं, दिन भर में

 

IPL का आगाज़

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आग़ाज़ कल होने जा रहा है. अगले 52 दिनों में 70 मैच खेले जाएंगे और इस दौरान दस टीमें ज़ोर आजमाइश करती दिखेंगी. पहला मैच पिछले साल की चैंपियन गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. ऑक्शन और इंजरी के बाद कई टीमों के कप्तान और प्लेयर्स बदल गए हैं. साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर जैसे इंटरेस्टिंग रूल पहली बार इंट्रोड्यूस होने जा रहे हैं. तो पॉइंट टेबल की रेस शुरू होने से पहले कौन सी चार टीमें सबसे ज़्यादा बैलेंस्ड नज़र आ रही हैं,  वर्ल्ड कप को देखते हुए खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के सामने किस तरह की समस्या है और चोटिल कप्तानों के चलते कुछ टीमों पर कैसे प्रेशर बढ़ गया है, सुनिए 'दिन भर' में

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement