तेलंगाना (Telangana) के मुलुगु जिले में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों के शहीद होने की जानकारी सामने आई है. जिस इलाके में IED अटैक हुआ है, वो छत्तीसगढ़ के सुकमा बॉर्डर से लगा हुआ इलाका है. नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाकर विस्फोट किया. सुकमा और तेलंगाना की सीमा से लगे इलाके में ग्रेहाउंड बलों की जवाबी फायरिंग में आठ नक्सली मारे गए हैं, जबकि माओवादियों द्वारा किए गए बम हमले में ग्रेहाउंड के पांच जवान शहीद हो गए. माओवादी सेंट्रल कमेटी के सदस्य चंद्रन्ना और बंदी प्रकाश को भी मुठभेड़ स्थल से कुछ ही दूरी पर मार गिराया गया.
पुलिस रूटीम कॉम्बिंग कर रही थी, इसी दौरान नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है.
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़
इससे पहले 7 मई को छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के बीजापुर जिले के जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इस दौरान जवानों ने 22 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी थी. अधिकारी ने कहा कि अंतर-राज्यीय सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के जंगल में बुधवार की सुबह गोलीबारी हुई.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ के दौरान महिला नक्सली ढेर... कर्रेकट्टा हिल्स में दो हफ्तों से चल रहा ऑपरेशन
इस कार्रवाई में अब तक 22 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान अभी जारी है. यह कार्रवाई बस्तर क्षेत्र में शुरू की गई सबसे बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाइयों में से एक है. इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी इकाइयों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा सहित विभिन्न इकाइयों के लगभग 24000 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.
धर्मेंद्र कुमार