जीते-जी बनवाई खुद की कब्र, मौत से पहले तय कर ली थी जगह... हैरान कर देगी 80 साल के बुजुर्ग की ये कहानी

तेलंगाना के 80 साल के नक्का इंद्रय्या ने जीते-जी अपनी कब्र खुद बनवाई ताकि मौत के बाद बच्चों पर बोझ न बने. 18 दिन बाद उनकी मौत हो गई. यह कहानी हर किसी को हैरान कर रही है.

Advertisement
हर तरफ कब्र से जुड़ी इस घटना की चर्चा हो रही है (फोटो-ITG) हर तरफ कब्र से जुड़ी इस घटना की चर्चा हो रही है (फोटो-ITG)

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

Man Prepares Grave Before Death: अक्सर आपने लोगों को एक कहावत कहते हुए सुना होगा- 'उसने खुद अपनी कब्र खोद ली.' हम जिस शख्स की कहानी आपको बताने जा रहे हैं, उसने सच में ऐसा किया. जी हां, उसने जीते जी खुद अपनी कब्र खोद ली. तो अब इसे क्या कहा जाए? तेलंगाना में 80 साल के बुजुर्ग ने अपनी कब्र इसलिए खोद डाली, ताकि उसके मरने के बाद उसके बच्चों को कोई तकलीफ ना उठानी पड़े. और वो ये भी तय करना चाहता था कि मरने के बाद उसकी आखिरी मंजिल कहां होगी.

Advertisement

घर में अंतिम दर्शन के लिए रखा पार्थिव शरीर और पास ही पहले से बनी-बनाई कब्र की सफाई में लगे मजदूर. आम तौर पर किसी इंसान के मरने के बाद ही उसकी उसकी कब्र खोदी जाती है. मातम और मय्यत के सिलसिले के बाद उसे दफ्नाया जाता है और इसकी जिम्मेदारी होती है इस फानी दुनिया को अलविदा करने वाले शख्स के घरवालों और चाहनेवालों के कांधे पर. 

लेकिन तेलंगाना के नक्का इंद्रय्या की कहानी सबसे अलग है. क्योंकि 80 साल के नक्का इंद्रय्या वो दीगर शख्स हैं, जिन्होंने जीते-जी अपनी कब्र खुदवा ली. यहां तक कि उन्होंने अपने बच्चों से ये ताकीद भी कर दी कि मौत के बाद उन्हें ना सिर्फ इसी कब्र में दफ्ना दिया जाए. बल्कि इसका खर्च भी उन्हीं के बचाए हुए पैसों से किया जाए. इसे आप नक्का इंद्रय्या की आखिरी इच्छा समझें या फिर कुछ और. लेकिन नक्का के इस कदम से अब सिर्फ उनके गांव वाले ही नहीं बल्कि हर कोई हैरान है.

Advertisement

इंसान की जिंदगी में चाहे कितनी भी तकलीफें क्यों ना हो, वो अपनी मौत के सच को आसानी से नहीं मान पाता. ये जानते हुए भी कि जिंदगी बेवफा है, वो मौत से डरता है. ऐसे में नक्का इंद्रय्या के जीते-जी अपनी मौत की तैयारी करने की कहानी चौंकाती है. ऐसा नहीं है कि नक्का का कोई वारिस नहीं है या फिर उन्हें अपने घर वालों से कोई शिकायत थी. बल्कि चार-चार बेटों के पिता होने के बावजूद वो मौत के बाद भी अपने बच्चों पर बोझ नहीं बनना चाहते थे और बस इसीलिए उन्होंने ये सारी तैयारी कर रखी थी. 

नक्का इंद्रय्या ने जीते जी अपनी जो कब्र खुदवाई, वो उनकी दिवंगत बीवी के कब्र के ठीक बगल में है. कंक्रीट की बनी इन दोनों कब्र के ऊपर छत है और साथ ही एक छोटा सा बगीचा भी. जिसमें लगे पेड़ पौधों पर वो जीते-जी पानी डाला करते थे.

एक शख्स के जीते जी अपनी कब्र खोदने की इस खबर के सामने आने के बाद मीडियाकर्मियों ने बमुश्किल कुछ रोज़ पहले ही नक्का से बातचीत की थी और उनसे ऐसा करने का सबब पूछा था. तब नक्का इंद्रय्या ने बहुत खुश होकर अपनी मौत की ये सारी तैयारी भी पत्रकारों को दिखाई थी और सितम देखिए कि अपनी मौत की तैयारी दिखाने के ठीक 18वें दिन यानी 11 जनवरी को उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

समाज सेवा को जीवन का उद्देश्य मानने वाले इंद्रय्या ने गांव में चर्च, स्कूल, ज़रूरतमंदों के लिए घर बनवाए और अपने जीते जी ही अपनी संपत्ति बच्चों में बांट दी. निधन के बाद उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उन्हें उसी कब्र में दफनाया गया, जिसे उन्होंने खुद अपने लिए तैयार किया था. 

इंद्रैया ने अपनी कब्र बनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने इसे अपनी पत्नी की कब्र के पास बनवाया. अपनी कब्र बनवाने के लिए नक्का इंद्रय्या ने करीब 12 लाख रुपये खर्च किए थे. यह कब्र करीब 5 फीट गहरी और 6 फीट से ज्यादा लंबी है. पूरी कब्र को ग्रेनाइट पत्थर से बनाया गया था. ताकि यह लंबे समय तक सुरक्षित रहे. कब्र बनाने के लिए तमिलनाडु से एक विशेष राजमिस्त्री बुलाया गया था. 

नक्का इंद्रय्या ने 11 जनवरी के दिन आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. लक्ष्मीपुरम गांव के रहने वाले नक्का इंद्रय्या ने कई वर्ष पहले अपनी कब्र बनवा ली थी. इसी वजह से वह चर्चाओं में आ गए थे. उस वक्त एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए नक्का इंद्रय्या ने कहा था कि उन्होंने चार-पांच घर, एक स्कूल और एक चर्च बनाया है और अब अपनी खुद की कब्र भी बना ली. वह बहुत खुश हैं. कब्र बनाने का नाम सुनते ही कई लोगों को दुख होता है लेकिन वे खुश थे.

Advertisement

नक्का की मौत पर बड़ी तादाद में उनके के गांव के लोग इकट्ठा हुए. उन्होंने नक्का को एक अच्छे और जिम्मेदार इंसान के तौर पर याद किया. फिलहाल.. मौत के बाद अपनी पत्नी के बगल में खुद नक्का इंद्रय्या अपनी खोदी गई कब्र में लेटे हैं, लेकिन उनकी ये स्टोरी लोगों को हैरान कर रही है.

(आजतक ब्यूरो)  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement