'TRS के 20-30 विधायक खरीदकर तेलंगाना सरकार गिराना चाहती है BJP,' KCR का दावा

दो दिन पहले टीआरएस के चार विधायकों को 'खरीदने' की कोशिश का आरोप लगा था. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. शनिवार को तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. टीआरएस का कहना है कि बीजेपी से जुड़े तीन लोग दिल्ली से यहां आए और हमारे विधायकों को खरीदने के लिए 50-50 करोड़ रुपए का ऑफर दिया.

Advertisement
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव.

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पहली बार ऑपरेशन फार्म हाउस को लेकर बड़ा बयान दिया है. केसीआर ने रविवार को कहा कि बीजेपी हमारे 20-30 विधायकों को खरीदकर तेलंगाना की टीआरएस सरकार गिराना चाहती है. उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली के कुछ दलाल आए थे और तेलंगाना के स्वाभिमान को खरीदने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने हमारे विधायकों को 100 करोड़ रुपये तक की पेशकश की गई. वे हमारे विधायकों से पार्टी (TRS) छोड़ने और साथ (BJP) आने के लिए दबाव बना रहे थे. हालांकि, हमारे विधायक झांसे में नहीं आए और आज मेरे साथ खड़े हैं. 

Advertisement

बता दें कि दो दिन पहले टीआरएस के चार विधायकों को 'खरीदने' की कोशिश का आरोप लगा था. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. शनिवार को तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. टीआरएस का कहना है कि बीजेपी से जुड़े तीन लोग दिल्ली से यहां आए और हमारे विधायकों को खरीदने के लिए 50-50 करोड़ रुपए का ऑफर दिया. इतना ही नहीं, डील कराने वाले को 100 करोड़ का ऑफर दिया था. हालांकि, विधायक किसी के झांसे में नहीं आए. ये मामला काफी तूल पकड़ गया है.

'धरती के असली बेटों ने 100 करोड़ का प्रस्ताव ठुकरा दिया'

अब रविवार को केसीआर ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता हमारे (TRS) 20-30 विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं और हमारी सरकार गिराना चाहते हैं. केसीआर आज उपचुनाव वाले मुनुगोड़े राव क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यहां टीआरएस विधायकों के मामले का जिक्र किया और कहा कि दिल्ली से 'दलाल' आए और प्रत्येक विधायक को 100 करोड़ रुपये की पेशकश करके खरीदने की कोशिश की. हालांकि, यहां की धरती के असली बेटे विधायकों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

Advertisement

'बीजेपी तेलंगाना पर अतिक्रमण करना चाहती है'

राव ने कहा- आपने कल देखा है. उन्होंने (BJP) प्रत्येक विधायक को 100 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए दलाल भेजे हैं. वे 20 या 30 विधायकों को खरीदना चाहते हैं और केसीआर की सरकार गिराना चाहते हैं. वे तेलंगाना पर अतिक्रमण करना चाहते हैं ताकि वे अपनी इच्छा के अनुसार निजीकरण को लागू कर सकें. जनसभा में केसीआर ने चारों विधायकों की परेड करवाई.

TRS विधायक की शिकायत पर दर्ज हुई है FIR

गौरतलब है कि टीआरएस के चार विधायकों में एक नाम पी रोहित रेड्डी का था. आरोप है कि रोहित रेड्डी के फार्म हाउस पर 26 अक्टूबर की रात डील के संबंध में ऑफर दिया था. बाद में रोहित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रामचंद्र भारती उर्फ ​​सतीश शर्मा, नंद कुमार और सिम्हायाजी स्वामी के खिलाफ केस दर्ज किया है. FIR के अनुसार, रोहित रेड्डी ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उन्हें 100 करोड़ रुपये की पेशकश की और बदले में विधायकों को टीआरएस छोड़कर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऑफर दिया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement