तेलंगाना: तीसरी मंजिल से गिरा तीन साल का बच्चा, मौके पर हो गई मौत

घटना की वजह मौके पर रेलिंग न होना बताया जा रहा है. गंभीर चोटों के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बीडीएल बनूर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
बिल्डिंग से गिरने से बच्चे की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI) बिल्डिंग से गिरने से बच्चे की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI)

अपूर्वा जयचंद्रन

  • संगारेड्डी ,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

तेलंगाना (Telangana) के संगारेड्डी में तीन मंजिला इमारत से गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खेलते वक्त तीन साल का बच्चा तीन मंजिला इमारत से नीचे गिर गया. यह घटना तेलपुर नगर पालिका के वेलिमाला में निर्माणाधीन इमारत में हुई.

मध्य प्रदेश के रहने वाले रूप सिंह एक मजदूर राजमिस्त्री हैं और उनकी पत्नी एक मजदूर हैं. रूप सिंह ने चार महीने पहले ही काम करना शुरू किया था. माता-पिता तीन साल के बच्चे को बिल्डिंग की छत पर ले गए. सोमवार दोपहर तीन साल का बच्चा खेलते वक्त तीसरी मंजिल से गिर गया, जबकि दोनों काम कर रहे थे.

Advertisement

घटना की वजह मौके पर रेलिंग न होना बताया जा रहा है. गंभीर चोटों के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बीडीएल बनूर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement