दो वोटर कार्ड मामले में फंसे तेजस्वी यादव, पटना थाने में शिकायत दर्ज

तेजस्वी यादव के खिलाफ पटना के वकील राजीव रंजन ने दीघा थाने में शिकायत दर्ज की है. इसके साथ ही आवेदन में दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले को जांच की मांग की है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Photo: PTI) बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो वोटर आईडी कार्ड मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. दो-दो पहचान पत्र रखने के मामले में उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई है. 

तेजस्वी यादव के खिलाफ पटना के वकील राजीव रंजन ने दीघा थाने में शिकायत दर्ज की है. इसके साथ ही आवेदन में दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले को जांच की मांग की है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

बता दें कि बिहार में चुनाव आयोग की तरफ से चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR को लेकर पहले से ही सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. अब पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास दो वोटर कार्ड होने का मामला गरमा गया है. 

तेजस्वी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि राज्य के वोटर लिस्ट ड्राफ्ट में उनका नाम नहीं है और एक अगस्त 2025 को प्रकाशित वोटर लिस्ट ड्राफ्ट से उनका नाम गायब है. हालांकि आयोग की तरफ से इस दावे को खारिज कर दिया गया है और उनसे दूसरे वोटर कार्ड की डिटेल मांगी गई है. आयोग ने आरजेडी नेता तेजस्वी के दावे को निराधार बताते हुए वोटर लिस्ट ड्राफ्ट जारी किया, हालांकि इस लिस्ट उनका EPIC नंबर अलग था.

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उन्होंने पिछले साल के लोकसभा चुनाव में EPIC नंबर RAB2916120 वाले वोटर कार्ड से मतदान किया था, जो अब ड्राफ्ट रोल से गायब है. इसके बजाय चुनाव आयोग की लिस्ट में तेजस्वी का नाम EPIC नंबर RAB0456228 के साथ दर्ज है. अब इसे लेकर ही तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि उनके पास दो-दो वोटर कार्ड हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement