तमिलनाडु में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में आग से 16 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इस आग की चपेट में आकर अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक महिला शामिल है. इसके अलावा चार लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

Advertisement
विरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के बाद का दृश्य (फोटो-PTI) विरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के बाद का दृश्य (फोटो-PTI)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST
  • अब तक 16 लोगों की आग की चपेट में आने से मौत
  • 'PM राहत कोष' से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद की घोषणा
  • घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद
  • राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 3 लाख

तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इस आग की चपेट में आकर अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक महिला शामिल है. इसके अलावा चार लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. मौके पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पटाखा फैक्ट्री के अंदर बार-बार विस्फोट हो रहा है.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद ही तमिलनाडु के सीएम ईके पलानीस्वामी ने मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख रुपए मदद की घोषणा की है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को राज्य सरकार के द्वारा 1-1 लाख रुपए की मदद की जाएगी.

इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुःख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने कहा है- ''तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है.'' प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किए गए इस ट्वीट को आप यहां भी पढ़ सकते हैं.-

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर ये भी जानकारी दी कि इस घटना में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रूपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रूपए दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीट में लिखा ''तमिलनाडु के विरुधुनगर में आग लगने की घटना में जान गवाने वालों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपए की मदद देने के लिए मंजूरी दे दी गई है. जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें 50-50 हजार रूपए की मदद दी जाएगी.'' आप इस ट्वीट को यहां भी पढ़ सकते हैं

Advertisement

इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दुःख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से पीड़ितों की मदद करने के लिए कहा है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है ''तमिलनाडु के विरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के पीड़ितों के साथ दिली संवेदनाएं हैं. जो लोग अभी अंदर फंसे हुए हैं उनके बारे में सोचने से भी दिल दहल जाता है. मैं राज्य सरकार से पीड़ितों को तत्काल बचाव, सहायता और राहत प्रदान करने की अपील करता हूं.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement