तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा... बस का टायर फटने से दो वाहनों में टक्कर, 9 की मौत

तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली-चेन्नई हाईवे पर सरकारी बस का टायर फटने से नियंत्रण खो गया और SUV व कार से टकरा गया. हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने मुआवजा और बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
सड़क हादसे पर सीएम स्टालिन ने जताया दुख (Photo: PTI) सड़क हादसे पर सीएम स्टालिन ने जताया दुख (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:16 AM IST

तमिलनाडु में एक खतरनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें करीब नौ लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि दो बच्चों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. यह हादसा तब हुआ, जब एक सरकारी बस दूसरी तरफ की लेन में चली गई और दो गाड़ियों से टकरा गई.

यह हादसा एक नेशनल हाईवे पर हुआ, जब तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही एक सरकारी बस का टायर फट गया, जिससे ड्राइवर का कंट्रोल छूट गया.

Advertisement

अचानक टायर फटने के बाद बस रोड डिवाइडर पर चढ़ कर दूसरी लेन में चली गई और चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रही एक SUV और एक कार से आमने-सामने टकरा गई.

घायलों को चल रहा इलाज...

एक जिला पुलिस अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया कि मरने वालों में से सात लोग दोनों प्राइवेट गाड़ियों में सवार थे, जबकि बाकी लोगों की मौत टक्कर के असर से हुई. इस हादसे में कई यात्री घायल भी हुए हैं.

घायल बच्चों को पास के सरकारी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर खड़ा था ऑटो, वंदे भारत एक्सप्रेस के ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक... टल गया बड़ा हादसा

सीएम ने जताया दुख

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस घटना पर दुख जताया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को बेहतरीन मेडिकल केयर दी जाए.

Advertisement

सरकार ने एक बयान में कहा, "मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष से मुआवजे का ऐलान किया है, जिसमें हर मृतक के परिवार को 3 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. मारे गए नौ लोगों में से पांच पुरुष और चार महिलाएं थीं.

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और टायर फटने के आसपास की परिस्थितियों और टक्कर से पहले हुई घटनाओं के क्रम की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: इतना भयंकर हादसा कि राख बन गईं लाशें! यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए एक्सीडेंट के बाद अब शवों की पहचान बनी मुसीबत

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement