तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, सात लोगों की मौत

फायर सेफ्टी टीम आग पर काबू पाने में जुट गई है और मलवे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है. कट्टुमन्नारकोइल में हुए इस हादसे के बाद पटाखा यूनिट पूरी तरह ढह गई, जिसके मलबे में कई मजदूर भी फंस गए थे.

Advertisement
पटाखा फैक्ट्री में धमाका पटाखा फैक्ट्री में धमाका

अक्षया नाथ

  • कडलूर ,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • फायर सेफ्टी टीम आग पर काबू पाने में जुट गई है
  • मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी
  • कट्टुमन्नारकोइल में हुए इस हादसे के बाद पटाखा यूनिट पूरी तरह ढह गई

तमिलनाडु के कडलूर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. इस धमाके में सात लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पटाखा यूनिट मालिक की भी मौत हो गई है. हादसे में अन्य लोग घायल भी हो गए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

फायर सेफ्टी टीम आग पर काबू पाने में जुट गई है और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. कट्टुमन्नारकोइल में हुए इस हादसे के बाद पटाखा यूनिट पूरी तरह ढह गई, जिसके मलबे में कई मजदूर भी फंस गए थे. अब उन्हें निकालने का काम किया जा रहा है.

सैनिटाइजर में लगी आग

कोरोना वायरस का संकट सामने आने के बाद सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आम बात हो गई है. हालांकि महाराष्ट्र में सैनिटाइजर ने एक शख्स की जान ले ली. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सैनिटाइजर के कारण आग लगने से शख्स जल गया और उसकी मौत हो गई.

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक में एक 56 वर्षीय शख्स सैनिटाजर के कारण आग की चपेट में आ गया. इसके कारण उसका शरीर 68 फीसदी जल गया. जिसके बाद घायल हालात में शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement