भारत पर बड़ा स्वास्थ्य संकट मंडरा रहा है. देश की सबसे बड़ी सीरिंज और सुई की फैक्ट्री को बंद करने का आदेश दिया गया है. दरअसल, एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए फरीदाबाद स्थित 228 बड़े कारखानों को बंद करने का आदेश दिया गया है. इस आदेश के बाद एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री (AIMED) के फोरम कॉर्डिनेटर राजीव नाथ की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर सहयोग की अपील की गई है.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री के नाम से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि गुरुवार को एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की ओर से फरीदाबाद की 228 फैक्ट्रियों को बंद करने का आदेश दिया गया है. इनमें से अधिकतर फैक्ट्री इको फ्रेंडली पीएनजी गैस से चलती हैं. इनके छोटे प्लांट्स डीजी सेट्स से चलते हैं. हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की ओर से बिजली नहीं उपलब्ध कराने के बाद ये बैकअप के तौर पर काम करती हैं. पत्र में लिखा गया है कि कोरोना काल को देखते हुए आपसे अपील की जाती है कि सिरिंज वैक्सीनेशन में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है.
कहा गया है कि हिंदुस्तान सिरिंज एंड मेडिकल डिवाइसेस लिमिटेड (HMD)देश में फिलहाल 66 फीसदी सिरिंज की सप्लाई कर रहा है, इसलिए आपके सहयोग की जरुरत है. HMD की स्थापना 1957 में हुई थी. ये कंपनी विश्व में सबसे अधिक डिस्पोजेबल सिरिंज का उत्पादन करती है. ये कंपनी भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लिस्टेड है. कंपनी की ओर से बताया गया कि ग्लोबल वैक्सीनेशन ड्राइव में भी हम कोवैक्स के जरिए यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ को सप्लाई कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान HMD की टीम ने बिना किसी रुकावट के काम किया और मेडिकल डिवाइसेस का उत्पादन किया है.
स्नेहा मोरदानी