सुशांत केस में आज फिर रिया से ताबड़तोड़ पूछताछ का प्लान, हो सकते हैं ये सवाल

रिया से सीबीआई पूछ सकती है कि आखिर उन्होंने 8 जून को घर क्यों छोड़ा था और उन्हें कब पता चला कि सुशांत मेंटली डिप्रेस हैं. क्या रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के लिए डॉक्टर ढूंढा था और क्या कभी सुशांत को दवाई की ओवरडोज दी गई थी?

Advertisement
रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती

मुनीष पांडे

  • मुंबई,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • रविवार को रिया से फिर पूछताछ करेगी सीबीआई
  • इसमें रिया से कई अहम सवाल भी पूछे जा सकते हैं
  • क्या रिया ने सुशांत को दी थी दवा की ओवरडोज?

सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने शनिवार को 7 घंटे पूछताछ की. सीबीआई रिया से आज फिर पूछताछ करेगी. CBI ने रिया को सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. इस पूछताछ में रिया से कई अन्य सवाल भी पूछे जा सकते हैं. सीबीआई रिया से सुशांत के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछ सकती है.

रिया से सीबीआई पूछ सकती है कि आखिर उन्होंने 8 जून को घर क्यों छोड़ा था और उन्हें कब पता चला कि सुशांत मेंटली डिप्रेस हैं. क्या रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के लिए डॉक्टर ढूंढा था और क्या कभी सुशांत को दवाई की ओवरडोज दी गई थी?

Advertisement

शनिवार को सीबीआई ने रिया से करीबन 7 घंटे पूछताछ की. सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, नीरज के सामने भी रिया से पूछताछ हुई. रिया से सुशांत के डिप्रेशन और पैसों को लेकर पूछताछ हुई. बता दें कि सीबीआई ने रिया से कई कागजात भी मंगवाए थे. 

10 घंटे तक रिया से हुई थी पूछताछ

शुक्रवार को जांच के पहले ही दिन रिया ने टीम के सामने ये शिकायत भी रखी कि उनका हैरेसमेंट किया जा रहा है. इस दौरान एक अधिकारी ने उनसे कहा कि अगर ऐसा होता तो पूछताछ के लिए पटना बुलाया जाता. सीबीआई सूत्रों ने बताया था कि पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने शिकायत की थी कि उनका हैरेसमेंट हो रहा है. इस दौरान एक अधिकारी ने जवाब दिया था कि अगर हमें हैरेस ही करना होता तो हम आपको पटना बुला सकते थे. लेकिन हमें पता है कि वहां आप सुरक्षित नहीं होंगी और इसी वजह से हम यहां पर आपसे पूछताछ कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने शुक्रवार को तकरीबन 10 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद आज फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. रिया की शिकायत के बाद सीबीआई ने मुंबई पुलिस से रिया को सुरक्षा देने की भी सिफारिश की है, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement