फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई के हवाले है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सीबीआई ने जांच की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. गुरुवार को सीबीआई हेडक्वार्टर में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) की बैठक हुई.
सीबीआई और मुंबई पुलिस के बीच तालमेल बैठाने के लिए सीबीआई के डीआईजी सुवेज हक को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले की जांच का एक हिस्सा लगभग पूरा हो चुका है.
सीबीआई ने अबतक करीब आधा दर्जन लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें सुशांत की कमाई से जुड़े बयान भी सामने आए हैं. अब मुख्य रूप से सीबीआई हर पहलू की जांच करेगी, जिसके लिए एक फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट्स और विश्लेषकों की टीम का गठन कर दिया गया है.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने फैसले में सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच को सीबीआई के हवाले कर दिया था. पहले इस जांच को मुंबई पुलिस कर रही थी, मुंबई पुलिस की ओर से कई लोगों के बयान दर्ज किए गए थे.
सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर बिहार के केस को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी, साथ ही बिहार सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की बात कही थी. अब जब पूरी जांच को सीबीआई के हवाले कर दिया गया है, तब महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि वो जांच में सहयोग करेंगे.
दूसरी ओर सुशांत सिंह के परिवार, उनके समर्थकों और जो लोग लगातार सीबीआई जांच की मांग उठा रहे थे उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया गया. गौरतलब है कि बिहार सरकार और महाराष्ट्र सरकार के बीच इस मसले को लेकर लगातार बयानबाजी जारी थी.
aajtak.in