विजय माल्या अवमानना मामले में SC सख्त, कहा- बहुत इंतजार कर लिया, अब 18 जनवरी को निर्णायक सुनवाई

शीर्ष अदालत ने कहा कि इस शख्स को कार्यवाही में हिस्सा लेना होता तो वह यहां आता या अपना वकील भेजता. अब सुप्रीम कोर्ट 18 जनवरी को इस मामले में निर्णायक सुनवाई करेगा.

Advertisement
विजय माल्या मामले में अब जनवरी के दूसरे हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई. विजय माल्या मामले में अब जनवरी के दूसरे हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई.

अनीषा माथुर / संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • 18 जनवरी को माल्या मामले में निर्णायक सुनवाई
  • कोर्ट तय करेगा कि माल्या को क्या सजा दी जाए
  • माल्या को कोर्ट ने 2017 में दोषी करार दिया था

भारत से भागकर ब्रिटेन में रह रहे उद्योगपति विजय माल्या (Vijay Mallya) के खिलाफ अदालत की अवमानना कार्यवाही के मामले में सुप्रीम कोर्ट अब 18 जनवरी को सुनवाई करेगा. अदालत इस केस के फाइनल डिस्पोजल की तैयारी में है.

जस्टिस उदय उमेश ललित, जस्टिस एस रविंद्र भट्ट और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की बेंच ने कहा कि कोर्ट मदद के लिए एक अमाइकस क्यूरी (न्याय मित्र) भी नियुक्त करेगा. कोर्ट तय करेगा कि माल्या को क्या सजा दी जाए.

Advertisement

हमने बहुत इंतजार कर लिया
जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि हमने बहुत इंतजार कर लिया. यह दिन के उजाले की तरह साफ है कि इस शख्स को कार्यवाही में हिस्सा लेना होता तो वो यहां आता या अपना वकील भेजता. अब सुप्रीम कोर्ट 18 जनवरी को इस मामले में निर्णायक सुनवाई करेगा.

2017 में दोषी करार दिया था
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से कर्ज लेकर न चुकाने के मामले में अदालत के आदेश का पालन करने के बजाय देश की पुलिस और जांच एजेंसियों को गच्चा देकर ब्रिटेन भाग जाने वाले माल्या को कोर्ट ने 2017 में दोषी करार दिया था.

दिवालिया घोषित
विजय माल्या भारत के कई बैंकों से हजारों करोड़ों का कर्ज लेकर ब्रिटेन फरार हो गया था. तब से भारत सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियां उसे ब्रिटेन से वापस भारत लाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. ब्रिटेन की कोर्ट से कई बार माल्या को झटका लग चुका है.  ब्रिटेन की अदालत भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर चुकी है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement