'खजाना खोलिए, स्पेशल कोर्ट बनाइए...', आतंकी फंडिंग केस की सुनवाई में SC ने सरकार से ऐसा क्यों कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने आईएसआईएस (ISIS) आतंकी फंडिंग के आरोपी एक टेकी (Techie) की याचिका पर सुनवाई के दौरान मुकदमों में हो रही अत्यधिक देरी पर चिंता जताई है. कोर्ट ने केंद्र सरकार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि केवल बातें करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि न्यायिक बुनियादी ढांचे के लिए बजट आवंटित करना होगा.

Advertisement
ट्रायल में होने वाली देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी (File Photo: ITG) ट्रायल में होने वाली देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी (File Photo: ITG)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आईएसआईएस आतंकी फंडिंग मामले में आरोपी एक इंजीनियर की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें मुकदमों में होने वाली अत्यधिक देरी का मुद्दा उठाया गया. केंद्र सरकार के एएसजी (ASG) ने अदालत को सूचित किया कि एनआईए (NIA) मामलों में तेजी लाने के लिए एक समर्पित अदालत (Dedicated Court) नामित करने का फैसला लिया गया है. इस मामले में न्यायिक अधिकारी की सर्जरी के कारण कुछ महीनों की देरी हुई थी.

Advertisement

चीफ जस्टिस ने इस पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि जब तक सरकार अपना खजाना नहीं खोलती और अतिरिक्त विशेष अदालतों और बुनियादी ढांचे के लिए बजट मंजूर नहीं करती, तब तक स्थिति नहीं बदलेगी.

सरकार ने आश्वासन दिया कि यूएपीए (UAPA) और एनआईए के लिए समर्पित अदालतें स्थापित होने के बाद एक साल के अंदर मुकदमे पूरे कर लिए जाएंगे. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी के लिए तय की है.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

मुख्य न्यायाधीश ने एएसजी से कहा कि अदालतें सिर्फ इसलिए सक्रिय न हों क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने है. उन्होंने उन 'अदृश्य और बेजुबान' पीड़ितों का मुद्दा उठाया, जिनके मुकदमे कई साल से लंबित हैं. कोर्ट ने जोर दिया कि जब तक पर्याप्त अदालतें और न्यायिक अधिकारी नहीं होंगे, तब तक एक मजबूत तंत्र विकसित नहीं हो पाएगा. कोर्ट ने कहा कि भवन निर्माण में समय लगता है, लेकिन बजट की मंजूरी से बड़ा फर्क पड़ता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बंगाल SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को क्या दिए निर्देश, जानें पूरा फैसला

सरकार ने अदालत को भरोसा दिलाया कि वे एनआईए और यूएपीए मामलों के लिए समर्पित अदालतों को मजबूत करना चाहते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया कि जब तक नए अधिकारियों की भर्ती चल रही है, तब तक उच्च न्यायालयों से मौजूदा अधिकारियों को इन समर्पित अदालतों के लिए तैनात करने का अनुरोध किया जा सकता है. कोर्ट का अहम मकसद यह है कि ऐसी व्यवस्था बने, जिससे लोगों को बार-बार सुप्रीम कोर्ट न आना पड़े.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement